ऊना को खेल केंद्र के रूप में करेंगे विकसित : राकेश पठानिया
वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत आज 4.92 करोड़ रुपए के उद्घाटन व शिलान्यास किए। खेल मंत्री राकेश पठानिया ने जलग्रां में 1.37 करोड़ से बनने खेल स्टेडियम तथा बहडाला में 1.42 करोड़ की लागत से बनने वाले खेल स्टेडियम निर्माण कार्य का भूमिपूजन
सत्ती की उपस्थिति में खेल मंत्री ने ऊना विस क्षेत्र में 4.92 करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास किए
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 27-03-2022
वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत आज 4.92 करोड़ रुपए के उद्घाटन व शिलान्यास किए। खेल मंत्री राकेश पठानिया ने जलग्रां में 1.37 करोड़ से बनने खेल स्टेडियम तथा बहडाला में 1.42 करोड़ की लागत से बनने वाले खेल स्टेडियम निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
इसके अतिरिक्त लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से देहलां में निर्मित स्टेडियम के साथ-साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बहडाला में 1.13 करोड़ रुपए से बनाए गए चार कमरों व एक हॉल का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती विशेष रूप से उपस्थित रहे।
पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन सरकार से अभूतपूर्व विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सभी को कोरोना का निशुल्क वैक्सीन लगाया है और इस कार्य में हिमाचल प्रदेश देश भर में प्रथम रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से सरकार को अपनी सारी ऊर्जा लोगों की जान की रक्षा के लिए लगानी पड़ी, लेकिन फिर भी विकास की रफ्तार को प्रभावित नहीं होने दिया गया है।
वन मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने 60 यूनिट तक बिजली का बिल माफ किया है, जिससे 3.50 लाख परिवारों को लाभ होगा। यही नहीं 125 यूनिट तक बिजली का बिल एक रुपए प्रति यूनिट से लिया जाएगा। लोगों को हिमकेयर कार्ड के माध्यम से 5 लाख रुपए तक इलाज फ्री में दिया जा रहा है तथा अब तक 237 करोड़ रुपए हिमकेयर में इलाज पर प्रदेश सरकार ने खर्च किए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विकास मोदी सरकार व जय राम सरकार की देन है।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, एपीएमसी चेयरमैन बलबीर सिंह बग्गा, अशोक धीमान, सुमित शर्मा, रमेश भड़ोलियां, नगर परिषद ऊना की अध्यक्ष पुष्पा देवी, मैहतपुर की अध्यक्षा अंजू बाला, राजकुमार पठानिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व खेल मंत्री राकेश पठानिया और छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने इंदिरा स्टेडियम का निरीक्षण भी किया।