ऊना में अभी तक चुनावी रण में नहीं उतरा कोई आजाद उम्मीदवार
जिला ऊना में सियासी दलों में बगावत के सुर देखने को तो मिले हैं, लेकिन कोई आजाद उम्मीदवार अभी तक चुनावी रण में नहीं उतरा है। जिले की कुल पांच सीटों से अब तक नौ नामांकन पत्र दाखिल हुए
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 23-10-2022
जिला ऊना में सियासी दलों में बगावत के सुर देखने को तो मिले हैं, लेकिन कोई आजाद उम्मीदवार अभी तक चुनावी रण में नहीं उतरा है। जिले की कुल पांच सीटों से अब तक नौ नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। अब नामांकन के लिए केवल एक दिन बचा हुआ है।
इस दिन यानी 25 अक्तूबर को नामांकन पत्र भरने वाले प्रत्याशियों की संख्या अधिक रहेगी। खास बात यह है कि अब तक नामांकन पत्र भरने वाले सभी प्रत्याशी विभिन्न पार्टियों के अधिकृत उम्मीदवार हैं। आजाद चेहरा कोई नहीं दिख रहा है।
गगरेट से चैतन्य शर्मा को पहले आजाद चेहरे के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन एकाएक ही परिस्थितियां बदलीं और वह सुबह कांग्रेस में शामिल हुए और शाम को टिकट की सूची में भी उनका नाम आ गया।
चिंतपूर्णी और कुटलैहड़ में कांग्रेस टिकट आवंटन को लेकर रोष जरूर देखने को मिल रहा है, लेकिन यहां से भी अभी तक आजाद प्रत्याशी के रूप में किसी ने दावा नहीं ठोका है। संवाद
जिले में अभी तक हरोली से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश अग्निहोत्री, बहुजन समाज पार्टी से नरेश कुमार ने नामांकन पत्र भरा है। गगरेट से कांग्रेस प्रत्याशी चैतन्य शर्मा, भाजपा प्रत्याशी राजेश ठाकुर ने नामांकन पत्र भरा है। चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार वीरेंद्र कुमार, भाजपा प्रत्याशी बलबीर सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
ऊना सदर से अभी सिर्फ कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा ने ही अपना नामांकन पत्र भरा है। कुटलैहड़ निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र कंवर और कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र कुमार भुट्टो ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
आम आदमी पार्टी ने ऊना जिले की पांचों सीटों से प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। हालांकि, अभी तक किसी भी अधिकृत प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र नहीं भरा है। ऐसे में नामांकन भरने आखिरी दिन सुबह से ही पत्र दाखिल करने का दौर शुरू होगा।