एक सप्ताह में सड़क को दुरुस्त नहीं किया तो अधिकारीयों का घेराव करेंगे ग्रामीण 

कांटी मशवा पंचायत के मशवा नवयुवक मंडल ने भगवान परशुराम मंदिर परिसर में मानल-कांटी मशवा सड़क की खस्ताहाल को लेकर बैठक की गई।

एक सप्ताह में सड़क को दुरुस्त नहीं किया तो अधिकारीयों का घेराव करेंगे ग्रामीण 
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब   05-12-2021
 
कांटी मशवा पंचायत के मशवा नवयुवक मंडल ने भगवान परशुराम मंदिर परिसर में मानल-कांटी मशवा सड़क की खस्ताहाल को लेकर बैठक की गई।
 
बैठक में निर्णय लिया गया की अगर एक सप्ताह में लोक निर्माण विभाग ने सड़क को ठीक नहीं किया तो सतौन में स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यालय का घेराव किया जायेगा।
 
रविवार को नवयुवक मंडल मशवा ने भगवान परशुराम मंदिर परिसर में अध्यक्ष अजय कवंर की अध्यक्षता में बैठक की गई।
 
नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अजय कंवर देवेन्द्र कंवर,अमित कंवर, जगदीश शर्मा, मनोज कंवर,सतीश कंवर,यशपाल कंवर,सुमित कंवर,करण कंवर, रोशन कंवर, अरूण कंवर, रामेश्वर कंवर, विक्रांत कंवर, महेंद्र कंवर, सुनील कंवर, विनोद कंवर, जयसिंह, कुलदीप कंवर, अनिल कंवर, रमन कंवर, विशाल कंवर आदि ने बताया की मानल-कांटी मशवा सड़क पिछले 6 महिने से खस्ताहाल है।
 
उन्होंने बताया की इस बारें में कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शिकायत कर चुके है। लेकिन लोक निर्माण के अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
 
युवाओं ने बताया की सड़क की हालत बहुत खस्ता है तथा कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। युवाओं ने लोक निर्माण विभाग को चेतावनी देते हुए कहा की अगर लोक निर्माण विभाग ने एक सप्ताह में सड़क को ठीक नहीं किया तो ग्रामीण सतौन में स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यालय का घेराव किया जायेगा। जिसके लिए लोक निर्माण विभाग जिम्मेदार होगा।