एक साल बाद मार्च से खुलेंगे मनाली के 1000 होटल और होम स्टे
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 22-02-2021
कोरोना महामारी की वजह से पर्यटन नगरी मनाली में बीते वर्ष मार्च महीने से बंद पड़े करीब एक हजार होटल, कॉटेज और होम स्टे मार्च से खुल जाएंगे।
पर्यटन के लिहाज से 15 अप्रैल से 15 जुलाई तक चलने वाले समर सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। होटलों में रंग-रौगन का काम जारी है। स्टाफ को भी वापस बुला लिया गया है।
कोरोना के बीच अनलॉक के दौरान बीते दिसंबर माह से कुल्लू-मनाली में करीब 1200 होटल और होम स्टे खुल चुके हैं। जिला के दूसरी जगहों पर भी होटल व होम स्टे शत-प्रतिशत खुल चुके हैं।
लेकिन मनाली में 40 से 45 फीसदी होटल संचालकों ने कोरोना वैक्सीन आने तक होटलों को नहीं खोलने का फैसला लिया था।
अब देश-प्रदेश के साथ जिला कुल्लू में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई है। कोरोना वैक्सीन आने से भी लोगों में डर दूर हो गया है। लिहाजा, होटलों को खोला जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना की वजह से मनाली में एक साल के भीतर पर्यटन कारोबार को जहां करोड़ों का नुकसान हुआ है, वहीं करीब 20000 लोगों को रोजगार भी गंवाना पड़ा है।
होटल एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष अनूप राम ठाकुर ने कहा कि नुकसान की भरपाई में दो से तीन साल का समय लगेगा।
कुल्लू-मनाली में करीब तीन हजार होटल, कॉटेज और होमस्टे हैं। पर्यटन के विंटर सीजन में 40 से 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी होती थी लेकिन कोरोना ने सब चौपट कर दिया है। इससे लगभग एक हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
जिला कुल्लू में दो माह से कोरोना के मामलों में कमी आई है। दशहरा के बाद दिवाली और दिसंबर माह तक कोरोना के केस तेजी से बढ़े थे लेकिन जनवरी माह से लगातार घटे हैं। जिला में अब सक्रिय केस मात्र दस रह गए हैं।
एक साल में किसे कितने नुकसान की आशंका (रुपये में)
होटल कारोबारी 1000 करोड़
वोल्वो 200 करोड़
टैक्सी 100 करोड़