एग्रीमेंट टू एक्शन बिल्ड बैंक बायोडायवर्सिटी थीम पर आधारित होगा जैविक विविधता अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2023 : मुख्य सचिव 

जैव विविधता अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर हिमाचल प्रदेश राज्य विविधता बोर्ड (एचपीएसबीबी), क्षेत्रीय सह सुविधा केंद्र (आरसीएफसी) व उत्तर राष्ट्रीय औषधीय बोर्ड ( एनएमपीबी ) के संयुक्त तत्वाधान में आज हिमाचल हॉलिडे होम शिमला में राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष राज्य जैव विविधता बोर्ड प्रबोध सक्सेना ने मुख्य

एग्रीमेंट टू एक्शन बिल्ड बैंक बायोडायवर्सिटी थीम पर आधारित होगा जैविक विविधता अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2023 : मुख्य सचिव 
 
 यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  24-05-2023
 
जैव विविधता अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर हिमाचल प्रदेश राज्य विविधता बोर्ड (एचपीएसबीबी), क्षेत्रीय सह सुविधा केंद्र (आरसीएफसी) व उत्तर राष्ट्रीय औषधीय बोर्ड ( एनएमपीबी ) के संयुक्त तत्वाधान में आज हिमाचल हॉलिडे होम शिमला में राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष राज्य जैव विविधता बोर्ड प्रबोध सक्सेना ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जैव विविधता पर आधारित राज्य स्तरीय कार्यशाला को सम्बोधित करते करते हुए प्रबोध सक्सेना ने कहा कि वर्ष 2023 की जैव विविधता अंतर्राष्ट्रीय दिवस की थीम एग्रीमेंट टू एक्शन बिल्ड बैंक बायोडायवर्सिटी पर आधारित रखी गई है जो यूनाइटेड नेशन द्वारा पारित की गई थी। 
 
 
उन्होंने कहा कि यह दिवस जैव विविधता जागरूकता बढ़ाने और जैव विविधता संरक्षण एवं टिकाऊ उपयोग के लिए उपयुक्त माप लेने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि जैव विविधता दिवस का अपना विशेष महत्व होता है परन्तु इस वर्ष के वैश्विक उत्सव का महत्व कुनमिंग-मॉन्ट्रियल ग्लोबल बायोडायवर्सिटी फ्रेमवर्क को अपनाने के साथ और भी बढ़ जाता है क्योंकि यह फ्रेमवर्क जैव विविधता संरक्षण को लेकर आशा की एक नई किरण लेकर आया है। उन्होंने कहा कि राज्य जैव विविधता की सभी अनूठी विशेषताओं को ध्यान में रखते हुए इसके संरक्षण के लिए सभी हितधारकों की तत्काल कार्यान्वयन की आवश्यकता है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए बोर्ड द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होने का मेरा एक ही उद्देश्य होता है और वह है कुछ नया सीखना व ज्ञान प्राप्त करना। 
 
 
उन्होंने कहा कि एक समय था जब यूके व स्कॉटलैंड के शासक जैविक अनाज का इस्तेमाल करते थे लेकिन आम लोग जैविक अनाज का इस्तेमाल करने में असमर्थ थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लोग धीरे धीरे जैविक खेती की ओर बढ़ रहे है और जैविक अनाज को भी इस्तेमाल करने लग गए है जो कि स्वास्थ्य की दृष्टि से एक अच्छा कदम है। राष्ट्रीय औषधीय बोर्ड (एनएमपीबी) जोगिंद्रनगर मंडी से डॉ. अरुण चंदन ने राष्ट्रीय औषधीय बोर्ड के अधिदेश, भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। निदेशक हिमालयन उन्नति मिषन अमित मेहता ने हिमाचल प्रदेश की पांगी घाटी चंबा में स्थानीय हितधारकों की भागीदारी के बारे में अपने अनुभव साझा किए। डॉ. श्रीकर पंत समन्वयक जैव विविधता अध्ययन केंद्र बीजीएसबी विश्वविद्यालय राजौरी जम्मू कश्मीर तथा डॉ. मुरारी लाल ठाकुर ने बेहतर कल के लिए प्रकृति आधारित समाधानों के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। 
 
 
मोहम्मद रियाज एनएमपीबी जोगिंद्रनगर मंडी ने जैव संसाधनों और मूल्य संवर्धन के दायरे पर प्रकाश डाला। कार्यशाला के दौरान प्रबोध सक्सेना ने जैविक विविधता क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को नगद इनाम देकर सम्मानित भी किया जिसमें कनिष्ठ श्रेणी में शूलिनी विश्वविद्यालय सोलन के राहुल कटोच प्रथम, आरकेएमवी कॉलेज शिमला की सिमरन द्वितीय व दिव्या मारवाह तृतीय स्थान पर रही, जबकि वरिष्ठ श्रेणी में वन अनुसंधान संस्थान देहरादून के हिमांशु प्रथम, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अनुष्का कुमारी द्वितीय व प्रिया ठाकुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। कार्यालय में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 100 से अधिक प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।