एचपी शिवा प्रोजेक्ट के मुख्य चरण में वर्ष 2021-22 में बागवानी पर खर्च होंगे 90 मिलियन डॉलर
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 02-04-2021
एचपी शिवा प्रोजेक्ट के मुख्य चरण में वर्ष 2021-22 में बागवानी पर 90 मिलियन डॉलर खर्च किए जाएंगे। मुख्य प्रोजेक्ट में इस वर्ष जुलाई माह से पौधरोपण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
कुल 130 मिलियन डॉलर के इस प्रोजेक्ट में एशियन डेवलेपमेंट बैंक 100 मिलियन डॉलर का सहयोग करेगा। मुख्य प्रोजेक्ट में हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, ऊना, सोलन, सिरमौर में कार्य होंगे। सात जिलों में 350 क्लस्टर चयनित किए गए हैं।
उद्यान विभाग क्लस्टरों के लिए बागवानी का प्लान तैयार कर रहा है। इसके बाद बजट मंजूर होगा। मुख्य प्रोजेक्ट में 10 हजार हेक्टेयर भूमि पर कार्य किया जाएगा। 4200 हेक्टेयर क्षेत्र चयनित किया जा चुका है।
28 ब्लॉकों को इसमें शामिल किया गया है। एचपी शिवा प्रोजेक्ट इससे पूर्व सूबे के चार जिलों में पायलट आधार पर चल रहा था। जिनमें 17 क्लस्टर शामिल थे। एचपी शिवा प्रोजेक्ट के निदेशक डॉ. देवेंद्र ठाकुर ने कहा कि एचपी शिवा प्रोजेक्ट कुल 100 मिलियन डॉलर का प्रोजेक्ट है।
मुख्य प्रोजेक्ट में 90 मिलियन डॉलर जबकि पायलट प्रोजक्ट में दस मिलियन डॉलर खर्च होने हैं। मुख्य प्रोजेक्ट में भी इस वर्ष जुलाई माह से पौधरोपण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उद्यान विभाग के निदेशक डॉ. जय प्रकाश शर्मा ने कहा कि मुख्य प्रोजेक्ट में सात जिलों के 300 क्लस्टरों में कार्य किया जा रहा है।