एचपीयू में कांग्रेस दोफाड़ : दूसरे गुट ने बनाई कांग्रेस कमेटी टीचर डिपार्टमेंट एसोसिएशन

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी अब राजनीति का अखाड़ा बनती जा रही है। कांग्रेस सरकार के सता में आते ही एचपीयू टीचरों ने अपनी एक नई ही टीचर एसोसिएशन बना दी

एचपीयू में कांग्रेस दोफाड़ : दूसरे गुट ने बनाई कांग्रेस कमेटी टीचर डिपार्टमेंट एसोसिएशन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      14-01-2023

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी अब राजनीति का अखाड़ा बनती जा रही है। कांग्रेस सरकार के सता में आते ही एचपीयू टीचरों ने अपनी एक नई ही टीचर एसोसिएशन बना दी है। इस टीचर एसोसिएशन का नाम 'कांग्रेस कमेटी टीचर डिपार्टमेंट' रखा गया हैं। 

एचपीयू कैंपस में पहले ही कांग्रेस समर्थित टीचरों का हिमाचल प्रदेश टीचर्स एसोसिएशन (हपुटा) और भाजपा समर्थित टीचरों का हिमाचल टीचर वेलफेयर एसोसिएशन (हपुटवा) का गठित है। दरअसल, कांग्रेस समर्थित टीचर दोफाड़ हो गए हैं। 

कांग्रेस समर्थित टीचरों की जहां पहले ही हपुटा एसोसिएशन चल रही है, वहीं अब नई टीचर एसोसिएशन के गठन से साफ हो गया है कि टीचरों में आपसी फूट है। इसलिए नए एसोसिएशन का गठन किया गया। इस तरह से भाजपा और कांग्रेस समर्थित टीचरों ने जो गुट बनाए हैं, उससे सवाल उठ रहे हैं कि यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले टीचर स्टूडेंटस को पढ़ाएंगे या फिर राजनीति करेंगे। 

टीचरों के इस तरह के खुलकर किसी राजनीतिक पार्टियों को समर्थन देने से हायर एजुकेशन में छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ेगा। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में नई टीचर एसोसिएशन बनाई गई है। इसका नाम कांग्रेस कमेटी टीचर डिपार्टमेंट एसोसिएशन रखा गया है। इसमें प्रो. मोहन झारटा को चेयरमैन बनाया गया है। बाकायदा इस एसोसिएशन की ओर से सरकार को नई कैबिनेट बनाने पर बधाई भी दी गई है। 

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में कांग्रेस और भाजपा के अपने-अपने टीचर गुट हैं। एक गुट का नाम हपुटा है, जबकि दूसरे का नाम हपुटवा है। वहीं अब कांग्रेस का दूसरा गुट भी सक्रिय हो गया है। भाजपा के सत्ता में रहने के दौरान हपुटवा गुट काफी एक्टिव था। 

हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह हिमाचल यूनिवर्सिटी में शिक्षकों की ओर से की जाने वाली राजनीति के खिलाफ थे। वर्ष 2014 में यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि ऐसे शिक्षकों को सस्पेंड कर देना चाहिए, जो राजनीति करते हैं।