एनएच 707 पर मेटलिंग कार्य शुरू , ग्रामीणों ने साइट पर पहुंच कर धतरवाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कपंनी का जताया आभार 

पांवटा शिलाई गुम्मा एनएच 707 पर चौड़ीकरण का कार्य इन दिनों चला हुआ है। एनएच 707 पर पांच कंस्ट्रक्शन कंपनियों द्वारा कार्य किया जा रहा

एनएच 707 पर मेटलिंग कार्य शुरू , ग्रामीणों ने साइट पर पहुंच कर धतरवाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कपंनी का जताया आभार 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई  12-07-2022
 
पांवटा शिलाई गुम्मा एनएच 707 पर चौड़ीकरण का कार्य इन दिनों चला हुआ है। एनएच 707 पर पांच कंस्ट्रक्शन कंपनियों द्वारा कार्य किया जा रहा है। श्री क्यारी से गुम्मा तक  कार्य कर रही कंपनी धतरवाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कार्य प्रगति के साथ किया जा रहा है। 
 
 
सबसे कठिन साइड होने के बावजूद भी धतरवाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने सबसे पहले कटिंग , सुरक्षा दीवारें , कलवट व नालियों का कार्य अंतिम चरण पर पहुंच गया है। इसके साथ ही कंपनी ने द्वारा मेटलिंग का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। सोमवार को जामली से द्राबिल के बीच मेटलिंग का कार्य शुरू हुआ है। 
 
 
जिसके लिए धारवा , द्राबिल और  जामली, डबराह के लोगों ने साइट पर पहुंचकर धतरवाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रबंध निदेशक नरेंद्र धतरवाल का आभार जताया। स्थानीय लोगों ने बताया कि  धतरवाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा प्रगति और सुंदरता के साथ कार्य किया जा रहा है। लोगों ने बताया कि धतरवाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रबंध निदेशक नरेंद्र धतरवाल स्वयं साइडों पर खड़े रहकर कार्य करवाते हैं। 
 
 
इसके साथ ही वह सामाजिक गतिविधियों में भी हमेशा तत्पर रहते हैं। लोगों का कहना है कि धतरवाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रबंध निदेशक नरेंद्र धतरवाल द्वारा यहां कई लोगों की मदद की गई है और स्कूलों व मंदिर आदि के लिए भी अनुदान दिया गया है। यंगवार्ता न्यूज़ को धतरवाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रबंध निदेशक नरेंद्र धतरवाल ने बताया कि सोमवार से धारवा , द्राबिल , जामली, डबराह के मध्य हाईवे की मेटलिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। 
 
 
उन्होंने बताया कि कार्य प्रगति पर चल रहा है जल्द ही कार्य निपटा दिया जाएगा ताकि लोगों को जल्द ही एनएच पर सुहावने सफर की सुविधा प्राप्त हो। धतरवाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा एनएच की कटिंग का कार्य तकरीबन पूरा हो गया है और निर्माण करने वाली कंपनी धतरवाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में श्री क्यारी से मेटलिंग का कार्य आरंभ कर दिया है। 
 
 
सोमवार को शुरू हुए इस कार्य का ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया है।  शिलाई क्षेत्र के ग्राम पंचायत श्री क्यारी , ग्राम पंचायत द्राबिल , धारबा और झकांडो के ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी द्वारा हाईवे 707 श्रीक्यारी से लेकर गुम्मा तक करीब 25 किलोमीटर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि एनएच 707 हिमाचल प्रदेश का पहला ग्रीन कॉरिडोर है। 
 
 
धतरवाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रबंध निदेशक नरेंद्र धतरवाल ने बताया कि कंपनी द्वारा काफी हद तक निर्माण कार्य मुकम्मल कर लिया है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने मेटलिंग का कार्य शुरू कर दिया है। नरेंद्र धतरवाल ने बताया कि कंपनी द्वारा नेशनल हाईवे अथॉरिटी के मुताबिक सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है।