एनएसयूआई की क्रमिक भूख हड़ताल खत्म, पूर्व विधायक अजय बहादुर ने जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन

एनएसयूआई की क्रमिक भूख हड़ताल खत्म, पूर्व विधायक अजय बहादुर ने जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   07-07-2021

एनएसयूआई की आज 9 दिन बाद क्रमिक  भुख हड़ताल खत्म हो गई। कॉलेज छात्रों से जुड़ी मांगों को लेकर छात्र संगठन एनएसयूआई पिछले 9 दिनों से लगातार डी.सी. कार्यालय के बाहर भुख हड़ताल पर बैठी थी।

कांग्रेस के पूर्व विधायक  कंवर अजय बहादूर सिंह ने आज  कार्यकर्ताओं को जूस पिलाकर  अनशन समाप्त करवाया।जिला एनएसयूआई अध्यक्ष विपुल शर्मा नेकहा कि छात्र संगठन एन.एस.यू.आई. छात्रों की मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रही है।

लेकिन बावजूद इसके न प्रदेश सरकार और न ही जिला प्रशासन छात्रों की मांगों को लेकर गंभीर है। जिसको देखते हुए अब उग्र आंदोलन किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि आज डी.सी. सिरमौर की मार्फत एक ज्ञापन प्रदेश के राज्यपाल को भेजा गया है। जिसमें छात्रों की ऑन लाईन परीक्षा करवाने और छात्रों का कोरोना वैक्सीनेशन करवानेसंबंधित मांगें रखी गई है। 

उन्होंने कहा कि अगर दो दिन के भीतर प्रदेश सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो सी.एम. आवास एवं विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

इससे पूर्व पूर्व विधायक कंवर अजय बहादुर सिंह ने क्रमिक भुख हड़ताल पर बैठे कार्यकर्ताओं को जुस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया।

विपुल शर्मा ने कहा कि एन.एस.यू.आई लगातार छात्रों की मांगों को लेकर प्रदेश सरकार से मांग कर रही है। लेकिन सत्ता के नशे में प्रदेश सरकार छात्रों की मुख्य मांगों को दर किनारे कर रही है। 

उन्होंने कहा  कि एनएसयूआई मांग करती है कि जब ऑन लाइन कक्षाएं लग सकती है तो ऑनलाइन परीक्षाएं क्यों नहीं करवाई जा सकती।

उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द छात्रों का कोरोना  वैक्सीनेशन भी करवाया जाए। ताकि महामारी से भी छात्र सुरक्षित रह सके।