एनपीए ना देने के विरोध में मेडिकल कॉलेज में काली पट्टी बांधकर डॉक्टरों ने जताया रोष 

डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन में आज डॉक्टर एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार के नए चिकित्सकों को एनपीए ना देने के फरमान का विरोध जताया है। सभी चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर एनपीए बंद करने पर रोष व्यक्त

एनपीए ना देने के विरोध में मेडिकल कॉलेज में काली पट्टी बांधकर डॉक्टरों ने जताया रोष 

 यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  27-05-2023
 
डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन में आज डॉक्टर एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार के नए चिकित्सकों को एनपीए ना देने के फरमान का विरोध जताया है। सभी चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर एनपीए बंद करने पर रोष व्यक्त किया है। डॉक्टर एसोसिएशन का कहना है कि नई भर्ती होने वाले शिक्षकों के साथ प्रदेश सरकार एनपीए बंद कर अन्याय कर रही है अगर जल्द ही इस फरमान को वापस नहीं लिया गया तो डॉक्टर एसोसिएशन आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी।
 
 
फैकेल्टी एसोसिएशन वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन के महासचिव डॉ. नवीन गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज प्रदेश सरकार के एनपीए बंद करने के फरमान पर फैकेल्टी एसोसिएशन डॉ वाईएस पीजीएमसी नाहन रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन विरोध कर रही  है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों को नॉन प्रैक्टिस अलाउंस 1962 से लगातार मिल रहा है प्रदेश सरकार ने पहले यह 25 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत किया और अब 20 प्रतिशत भी बंद करने का फरमान जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि है चिकित्सकों के साथ यह न्याय संगत नहीं है।
 
 
 षड्यंत्र के तहत प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह फरमान किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं है। उन्होंने बताया कि सोमवार से डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल समेत एमएस की पावर छीनकर संयुक्त निदेशक को देना भी गलत है। उन्होंने मांग की कि जैसे पहले मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल के पास व एमएस के पास जो शक्तियां होती थी उसे वापस रिस्टोर किया जाए यह मांग भी लगातार चिकित्सकों द्वारा की जा रही है।