एबीवीपी ने मांगो को लेकर शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन 

एबीवीपी ने मांगो को लेकर शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन 
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़   19-08-2021
 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजगढ़ इकाई द्वारा एसडीएम राजगढ़ के माध्यम से माननीय शिक्षा मंत्री हिमाचल प्रदेश को राजगढ़ महाविद्यालय की स्थानीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में काम करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है 1949 स्थापना के बाद से छात्र की शिक्षा क्षेत्र की न्ययोंचित मांगों को प्रशासन नीति निर्धारकों तक पहुंचाने व उन पर संघर्ष खड़ा करने का काम विद्यार्थी परिषद ने किया है। 
 
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजगढ़ इकाई द्वारा एसडीएम राजगढ़ को स्थानी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया इस ज्ञापन के माध्यम से महाविद्यालय राजगढ़ में काफी लंबे समय से चल रही दिक्कतों को लेकर बातचीत हुई। जिसमें की महाविद्यालय खेल मैदान और वह विद्यालय में रिक्त पड़े पद को जल्द से जल्द भरने पर कहा गया।
 
महाविद्यालय में हिंदी और फिजिक्स विषय के अध्यापक के पद रिक्त है इन पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। मुख्य रूप से उपस्थित रहे विनीत आर्य ( नगर अध्यक्ष ) नीरज चौहान( इकाई अध्यक्ष ) निखिल कश्यप ( प्रदेश कार्यकारणी सदस्य ) ललित किशोर ,अनिकेत ठाकुर आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।