एबीसीआई कंपनी के आगे वन विभाग बेवस , बिना परमिशन के काटे जा रहे सैकड़ों हरे पेड़ 

पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे में काम कर रही एबीसीआई कंपनी की मनमानी रोकने का नाम नहीं ले रही है।

एबीसीआई कंपनी के आगे वन विभाग बेवस , बिना परमिशन के काटे जा रहे सैकड़ों हरे पेड़ 
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब  21-01-2022
 
पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे में काम कर रही एबीसीआई कंपनी की मनमानी रोकने का नाम नहीं ले रही है। कंपनी ने कच्ची ढांग के पास हरे पेड़ों को धराशाई कर दिया है। इससे पहले भी निर्माणाधीन कंपनी ने 5 दर्जन से अधिक पेड़ गिराए थे।
 
जिस पर वन विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जिससे वन विभाग की कार्यप्रणाली पर कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य इन दिनों बड़े जोरों पर चला हुआ है।
 
पांवटा साहिब से सतौन तक  25 किलोमीटर का कार्य एबीसीआई कंपनी को मिला है।नेशनल हाईवे में चौड़ीकरण में सैकड़ों पेड़ काटे गए है। जिसकी अनुमति उच्च न्यायालय से ली गई थी। लेकिन पांवटा साहिब से सतौन के बीच एबीसीआई कंपनी ने दर्जनों ऐसे हरे पेड़ गिराये है। जिनकी कोई अनुमति नहीं ली गई है।
 
इन दिनों एबीसीआई कंपनी ने सतौन के नजदीक कच्ची ढांग के पास सड़क के चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया हुआ है। जिसमें कच्ची ढांग के पास कंपनी ने हरे पेड़ धराशाई कर दिये हैं और आधा दर्जन से अधिक पेड़ गिरने के कगार पर है।
 
कंपनी द्वारा गिराए गए पेड़ों पर वन विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। हालांकि वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार की गई है। लेकिन आगामी कार्रवाई अभी तक अमल में नहीं लाई गई है।
 
उधर वन विभाग पांवटा साहिब के डीएफओ कुणाल अंग्रीश ने बताया की सूचना मिलते की रेंज अधिकारी को मौके पर भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट तैयार की गई है।