यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 20-07-2023
प्रदेशभर में एमबीबीएस, बीडीएस के लिए पहले राउंड की काउंसलिंग ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश में एमबीबीएस, बीडीएस की 1,000 सीटों के लिए यह काउंसलिंग शुरू की गई है। आवेदन प्रक्रिया 20 से 25 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक होगी, जबकि 27 जुलाई को कंबाइंड कैटेगरी वाइज मेरिट लिस्ट जारी होगी। सामान्य, ओबीसी और अन्य के लिए आवेदन फीस 2000 और आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन की फीस 1000 रुपए देनी होगी।
28 जुलाई को फाइनल कैटेगरी वाइज मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। यह ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रदेश छह सरकारी मेडिकल और चार डेंटल कॉलेजों के लिए होगी, जिनमें करीब 1000 सीटें भरी जानी हैं। छह सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 720 सीटें होंगी, जबकि डेंटल कॉलेजों में 280 सीटें भरी जाएंगी। 29 से 31 जुलाई तक कॉलेज च्वाइस भरी जाएंगी। पहले राउंड के लिए सीटों की प्रोविजनल सूची तीन अगस्त को होगी, जबकि पांच अगस्त को फाइनल सीटों का आबंटन किया जाएगा।
इस बारे में अटल मेडिकल एंड रिसर्च विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रवीण शर्मा ने कहा कि एमबीबीएस के लिए पहले राउंड की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला, डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा कांगड़ा, श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक मंडी, डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर, पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा और डॉ. यशवंत परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में एमबीबीएस की 120-120 सीटें भरी जानी हैं।
वहीं डेंटल कॉलेजों में हिमाचल प्रदेश डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल शिमला में बीडीएस की 60 सीटें, जबकि हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर में 60 सीटें, भोजिया डेंटल कॉलेज नालागढ़ में 60 सीटें और हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज कॉलेज पांवटा साहिब सिरमौर में 100 सीटें भरी जाएंगी।