एवीएन स्कूल नाहन के तीन विद्यार्थियों ने 100 फीसदी अंक लेकर बनाया रिकॉर्ड
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 08-07-2021
नाहन स्थानीय एवीएन सीनियर सैकैंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में फिर एक बार बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
आरजू ने प्रथम, प्रियांशु ठाकुर ने द्वितीय और उर्वशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 100 फीसदी अंक लेकर इन विद्यार्थियों ने रिकॉर्ड बनाया है। जिसके लिए यह बधाई के पात्र है।
विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य के के चन्दोला के अनुसार प्रदेश सरकार की संस्तुति पर शिक्षा विभाग और हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के दसवीं के विद्यार्थियों को प्रोमोट करने के लिए निर्धारित किये गये फॉर्मुले के अनुसार निकाले गये परिक्षाफल में भी एवीएन का वर्चश्व कायम रहा।
विद्यालय ने बोर्ड को उनके आदेशानुसार विभिन्न परिक्षाओं के अंको का समुचित ब्योरा भेजा और साइंनटिफिक कैलकुलेशन के आधार पर प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने यह परिक्षाफल तैयार किया ,शिक्षाविद के के चन्दोला के अनुसार इस बार दसवीं में उनके विद्यालय में 94 विद्यार्थी थे।
ज़िनमें से 15 होनहार विद्यार्थियों 90 फीसदी से अधिक अंक अर्जित करके विद्यालय और अपने माता पिता का नाम रोशन किया। विद्यालय के होनहार विद्यार्थी पूरे सत्र में भी अपनी कक्षा में सालभर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे।
इस बार सौ फीसदी यानि 700 में से 700 अंक अर्जित करके आरजू ने प्रथम ,691अंक लेकर प्रियांशु ठाकुर ने द्वितीय और 681अंकों के साथ ऊर्वशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस उपलब्धि के लिए प्रधानचार्य के के चन्दोला ने सभी विद्यार्थियों और विद्यालय स्टाफ को अपनी बधाई भी प्रेषित की। इस शैक्षणिक सत्र में टॉप 15 विद्यार्थियों की सूचि निम्न प्रकार से है :-
आरजू 700/700
प्रियांशु ठाकुर 691/700
उर्वशी 681/700
पूजा धनाई 676/700
अपराजिता 671/700
प्रेरणा चौहान 668/700
निधिका 665/700
य़श 664/700
प्रियांशु ठाकुर 663/700
कृपनीत कौर 659/700
हिमांशु 659/700
विशाल 651/700
प्रेरणा ठाकुर 646/700
सुशांत 637/700
दिक्षिका 630/700