एसएफआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं में मारपीट 10 छात्र लहूलुहान , हथियारों से हमले का वीडियो वायरल

हिमाचल प्रदेश के कालेजों में अभी नया सत्र शुरू हुए कुछ ही समय हुआ है, लेकिन कैंपस का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है। मंगलवार को कोटशेरा और संजौली कालेजों में एक बार फिर छात्र संगठन आपस में भिड़ गए

एसएफआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं में मारपीट 10 छात्र लहूलुहान , हथियारों से हमले का वीडियो वायरल
 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  06-09-2022

 

हिमाचल प्रदेश के कालेजों में अभी नया सत्र शुरू हुए कुछ ही समय हुआ है, लेकिन कैंपस का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है। मंगलवार को कोटशेरा और संजौली कालेजों में एक बार फिर छात्र संगठन आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर डंडे से प्रहार किए। इस दौरान छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं। काफी देर तक कॉलेज कैंपस में माहौल तनावपूर्ण रहा। 
 
 
इस दौरान एसएफआई ने आरोप लगाया कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा कोटशेरा महाविद्यालय में एसएफआई के कार्यकर्ताओं पर तेजधार हथियारों से हमला किया गया, जिसमें कि एसएफआई के बहुत सारे छात्र जख्मी हुए हैं। लगातार पिछले कई दिनों से एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा एसएफआई के कार्यकर्ताओं पर हमला किया जा रहा है, जिसमें कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के पास कालेज प्रशासन द्वारा रॉड व अन्य हथियार पकड़े गए, बावजूद इसके कालेज प्रशासन द्वारा एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। 
 
 
छात्रों का आरोप है कि एसएफआई के कार्यकर्ता कालेज कैंपस में पहुंचते हैं, वैसे ही एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा एसएफआई के कार्यकर्ताओं पर हमला किया जाता है। बताते है कि एसएफआई द्वारा कैंपस के अंदर प्रशासन के साथ अध्यापक दिवस मनाया गया। उसके तुरंत बाद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा एसएफआई के कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मुक्की की गई, लेकिन एसएफआई द्वारा उस चीज को इग्नोर किया गया। 
 
 
दूसरी तरफ एबीवीपी का आरोप है कि आज कोटशेरा महाविद्यालय में एसएफआई के कार्यकर्ताओं एवं बाहरी गुंडों के साथ तेजधार हथियारों के साथ हमला किया है जिस कारण विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें भी आई है। इसमें एबीवीपी के 10 से अधिक कार्यकर्ताओं को लहूलुहान कर दिया गया है। इकाई अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा कि एसएफआई ने हमेशा से ही महाविद्यालय के शांतिपूर्ण माहौल खराब करने का कार्य किया है। पिछले कुछ समय से एसएफआई द्वारा शिमला शहर के प्रत्येक महाविद्यालय में शराब पीकर और तरह तरह के नशे की हालत में रहकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को धमकियां दी जा रही है। 
 
 
जब विद्यार्थी परिषद ने ऐसी हरकतों का विरोध किया तो उन्होंने महाविद्यालय परिसर में लगे बैनर निकल लिए और परिषद के कार्यकर्ताओं को धमकी देने लगे। एसएफआई के छात्रों द्वारा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर दराट,रॉडों व नुकीले हथियारों से हमला किया गया है। इसमें एसएफआई के गुंडों ने महाविद्यालय में न पढऩे वालों लडक़ों को भी मारपीट करने बाहर से लाया हुआ था, जिसमें विद्यार्थी परिषद के 10 कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई हैं। 
 
 
  कोटशेरा कालेज की प्रिंसिपल डा. अनुपमा गर्ग ने बताया कि जिस छात्रों ने कालेज का माहौल ख़राब किया जा रहा है उनके अभिभावकों को बुलाया गया है। एसएफआई के नौ छात्रों को संस्पेंड कर दिया गया है। एबीवीपी के छात्रों को बुरी तरह से पीटा गया है, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। कालेज प्रशासन ऐसे छात्रों पर कड़ी कार्रवाई करेगा।