एसवीएन स्कूल नाहन की वंशिका ने साइंस स्ट्रीम में प्रदेश भर में झटका 9वां स्थान, हासिल किए 96.8 फीसदी अंक 

नाहन स्थित एसवीएन स्कूल की छात्रा वंशिका ने जमा दो की परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में प्रदेशभर में नौवां स्थान हासिल किया है वंशिका ने 96.8 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल व परिजनों का मान बढ़ाया है

एसवीएन स्कूल नाहन की वंशिका ने साइंस स्ट्रीम में प्रदेश भर में झटका 9वां स्थान, हासिल किए 96.8 फीसदी अंक 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  20-05-2023
 
नाहन स्थित एसवीएन स्कूल की छात्रा वंशिका ने जमा दो की परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में प्रदेशभर में नौवां स्थान हासिल किया है वंशिका ने 96.8 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल व परिजनों का मान बढ़ाया है। 
 
 
वंशिका ने कहा कि उसका सपना डॉक्टर बनना है जिसके लिए अभी से मेहनत कर रही है उन्होंने कहा कि उनकी उपलब्धि का श्रेय स्कूल के अध्यापकों और माता पिता को जाता है जिन्होंने हर वक्त उसका पढ़ाई में साथ दिया है। 
 
 
वंशिका ने यह भी कहा कि स्कूल में पढ़ाई करने के बाद वह घर में 5 से 6 घंटे रोज पढ़ाई किया करती थी और समय-समय पर उसको टीचर्स की गाइडेंस मिलती रहेगी जिसके परिणाम स्वरूप आज उसे अच्छा था मिल पाया है। स्कूल के प्रधानाचार्य कुंदन ठाकुर ने कहा कि इससे पहले मैट्रिक की परीक्षा में हमेशा से ही स्कूल के बच्चे मेरिट में आते रहे है। 
 
 
मगर यह पहला मौका है जब उनके स्कूल से किसी स्टूडेंट ने जमा दो की परीक्षा में प्रदेश भर में मेरिट में जगह पाई है। उन्होंने कहा कि करीब 4 साल पहले ही स्कूल में जमा 2 की कक्षाएं शुरू हुई है।