ऐतिहासिक शिव मंदिर पातलियों में शिवरात्रि महापर्व का धूमधाम से आगाज
दूरदराज के क्षेत्रों से आकर शिव चरणों में नवाया शीश
प्रीति चौहान- पांवटा साहिब 11-03-2021
शिवरात्रि का महापर्व पूरे देश और प्रदेश में बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिव मंदिरों में लोगों का भारी जमावड़ा देखने को मिला जहां पर लोग दूर-दराज के क्षेत्रों से पहुंचे हुए थे।
वहीं महाशिवरात्रि के उपलक्ष में पांवटा साहिब के ऐतिहासिक और प्राचीन पातलियों शिव मंदिर में सुबह 6:00 बजे से ही श्रद्धालु आने शुरू हो गए।
बता दें कि यह शिव मंदिर बड़ा ही ऐतिहासिक मंदिर है। यहां की खास बात है कि यहां पर एक शिवलिंग का स्वयं उद्गम हुआ है यही नहीं यह शिवलिंग प्रतिवर्ष इंच दर इंच बढ़ती रहती है जो कि अपने आप में एक हैरानी की बात है।
बता दें कि यह मंदिर लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है यहां पर दूर-दराज के प्रदेशों से लोग शिव के दर्शन करने आते हैं। वही मंदिर के पुजारी ने बताया कि यहां पर ना केवल किसी उत्सव पर बल्कि प्रतिदिन ही श्रद्धालु आते हैं परंतु आज महाशिवरात्रि के उपलक्ष में बहुत ही भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हुई हैं।
साथ ही उन्होंने बताया कि मंदिर में कोविड- 19 की गाइडलाइन का पूर्ण रुप से पालन किया जा रहा है। तथा मास्क अनिवार्य है। मंदिर के महासचिव ने बताया के मंदिर में भंडारे का भी खास तौर पर प्रबंध किया गया है ओर घोटे का सेवन केवल प्रशाद के रूप में रखा गया है।
मंदिर के मुख्य द्वार तथा मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल को भी तैनात किया गया ताकि कोरोना महामारी के गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन हो और अनुशासन बना रहे।