ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल की मांग पर एनपीएस कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ की जोरदार नारेबाजी 

ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल की मांग पर एनपीएस कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ की जोरदार नारेबाजी 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला        13-08-202

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शनिवार को जहां शिमला में एनपीएस कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार हल्ला बोला, वहीं सदन के भीतर विपक्ष ने सरकार को घेर लिया। सदन में विपक्षी विधायकों ने इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

जानकारी के अनुसार मानसून सत्र के दौरान शनिवार को प्रश्नकाल शुरू होते ही कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने स्थगन प्रस्ताव चर्चा की मांग उठाई। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रश्नकाल के बाद ही इस मुद्दे को उठाया जाए। इस पर नाराज विपक्ष ने वाकआउट कर दिया। 

इस दौरान माकपा के विधायक राकेश सिंघा वाकआउट में शामिल नहीं हुए और सदन में ही बैठे रहे। वॉकआउट के दौरान सदन से बाहर निकलते वक्त विपक्षी विधायकों ने सरकार के खिलाफ खूब नारे लगाए और कहते रहे कि यह सरकार न तेरी है न मेरी है, यह सरकार लुटेरी है। 

कर्मचारियों को जो पेंशन दे न सकी, वो सरकार निकम्मी है।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ऐसे मुद्दों को उठाने की कोशिश हो रही है, जिनसे राजनीतिक लाभ लिया जा सके। ओपीएस पर जयराम ठाकुर ने कहा पुरानी पेंशन को तो वीरभद्र सरकार ने ही बंद किया है। 

उस दौरान किसी ने भी हल्ला नहीं किया। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ओपीएस लागू करने को कह रहे हैं पर वे इस स्थिति में नहीं हैं कि ओपीएस लागू कर सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर जिस तरह की फजीहत हुई है, हमने कभी नहीं देखी।