ओवरटेक करते दो मोटरसाइकिलों में जोरदार भिड़ंत, आधा दर्जन लोग घायल
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 04-12-2021
उपमंडल पांवटा साहिब के शुभ खेड़ा मार्ग पर कार को ओवरटेक करते हुए दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने टक्करा गए। जिसमें आधा दर्जन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी अनुसार अजाने ईशरार (52) पुत्र अखलाक निवासी गांव व डा. कुलहाल, तहसील विकासनगर, जिला देहरादून (उत्तराखंड ) ने पांवटा पुलिस को सूचना दी। उसने बताया कि वह शुभ खेड़ा में सब्जी व फलों की दुकान करता है।
बीती रात करीब 8:45 बजे रात वह अपनी दुकान पर मौजूद था तो एक कार बेहडेवाला की ओर से पांवटा साहिब को जा रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल भी बेहडे वाला की ओर से पांवटा साहिब की ओर जा रहा था।
जिस पर दो लड़के सवार थे, उक्त मोटरसाइकिल का चालक मोटरसाइकिल को कार से ओवरटेक कर रहा था तभी पांवटा साहिब की ओर से एक अन्य मोटरसाइकिल बहुत तेज रफ्तारी से आई व दोनों मोटरसाइकिल में आमने-सामने टक्कर हो गई।
इनमें एक मोटर साईकिल पर लोहे की दो सैटरिग की प्लेट रखी थी, जो कार के अगले हिस्से में जा लगी। टक्कर लगने से दोनों मोटर साइकिलों पर सवार सभी लडके सडक पर गिर गए।
जिन के शरीर पर चोट आई। इन लडको को कार चालक ने मौका से उठा कर गाडियो व एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए पांवटा अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान के कार भी दुर्घटना की चपेट में आ गई।
बेहडे वाला की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल पर कोई नम्बर प्लेट नहीं लगी थी व पांवटा साहिब की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल का नम्बर एचआर 06-9616 था।
डीएसपी पांवटा बीर बहादुर ने बताया कि दुर्घटना में घायल अभी 6 युवकों को प्राथमिक उपचार बाद इलाज के लिए रेफर किया गया है। मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं।