कांग्रेस के गढ़ लाधी क्षेत्र में भाजपा की बड़ी सेंध, 28 परिवारों ने थामा कमल
चुनावी दंगल को लेकर शिलाई विधान सभा क्षेत्र में हर प्रत्याशी प्रचार प्रसार को लेकर व्यस्त है। ऐसे में आज शिलाई विधान सभा की ग्राम पंचायत लाणी बोराड में भाजपा प्रत्याशी बलदेव तोमर ने लाणी बोराड पंचायत का दौरा किया
टीका राम शर्मा - रोनहाट 07-11-2022
चुनावी दंगल को लेकर शिलाई विधान सभा क्षेत्र में हर प्रत्याशी प्रचार प्रसार को लेकर व्यस्त है। ऐसे में आज शिलाई विधान सभा की ग्राम पंचायत लाणी बोराड में भाजपा प्रत्याशी बलदेव तोमर ने लाणी बोराड पंचायत का दौरा किया। जंहा पर उन्होंने गुमट व खलान्डो में नुक्कड़ जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि लाधी क्षेत्र की जनता ने जो मांगा मुख्यमंत्री ने वो दिया।
हलाह, जरवा और पनौग में पीएचसी , आईपीएच का सब डिवीजन रोनहाट मे दिया और पुलिस चौकी खोल कर दी। इसलिए इस विधानसभा चुनाव में विकास के नाम पर वोट करें तथा लोगों को गुमराह करने वाले नेताओं को मुंहतोड़ जवाब दे। कांग्रेस ने अपनी राजनीति को चमकाने के लिए शिलाई विधानसभा क्षेत्र में समाज को बांटने का काम किया है।
इसलिए इस बार शिलाई विधानसभा से कमल खिलाकर विधानसभा में जयराम ठाकुर की बनने वाली सरकार में सहयोग करें। इस दौरान शिलाई विधानसभा के लाधी क्षेत्र में विभिन्न गांव में 28 परिवारों ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामा है। भाजपा में शामिल हुए परिवारों का बलदेव तोमर ने पार्टी में स्वागत किया है।
इस मौके पर गंगा राम सिंगटा, रमेश सिंगटा, प्रदीप सिंगटा, बंसी चौहान, दलीप पोजटा, बहादुर सिंह, मान सिंह, नरेश शर्मा, राजेंद्र तोमर, पृथ्वी तोमर , मान सिंह सिंगटा, नरेंद्र राणा, भूप सिंह, मोहि राम, भाटी के युवा डॉक्टर रमेश सिंगटा, प्रदीप सिंगटा, व कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।