कांग्रेस के प्रचार से भंगानी जॉन प्रभारी प्रदीप चौहान ने बनाई दूरी, गिरिपार में पिछड़ रही कांग्रेस
पांवटा निर्वाचन क्षेत्र के गिरिपार क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की डगर कठिन हो गई है। आलम यह है कि गिरीपार क्षेत्र के भंगानी जॉन जिसके अंतर्गत करीब डेढ़ दर्जन ग्राम पंचायतेंआती है। इस क्षेत्र कांग्रेस चुनाव प्रचार में पिछड़ रही
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 08-11-2022
पांवटा निर्वाचन क्षेत्र के गिरिपार क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की डगर कठिन हो गई है। आलम यह है कि गिरीपार क्षेत्र के भंगानी जॉन जिसके अंतर्गत करीब डेढ़ दर्जन ग्राम पंचायतेंआती है। इस क्षेत्र कांग्रेस चुनाव प्रचार में पिछड़ रही है।
बताते हैं कि भंगानी जोन के प्रभारी और मजदूर नेता प्रदीप चौहान प्रचार में कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं। जानकारों की मानें तो कांग्रेस के प्रत्याशी किरनेश जंग चौधरी के खासमखास कहे जाने वाले मजदूर प्रदीप चौहान इन दिनों जंग से नाराज चले हुए हैं। भले ही कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा इसे सिरे से नकारा जा रहा है कि गिरिपार क्षेत्र के भंगानी जॉन में कांग्रेस पिछड़ रही है।
लेकिन जब से निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस का प्रचार शुरू हुआ है। बताते है कि प्रदीप चौहान किरनेश जंग के साथ कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं। बताते है कि किरनेश जंग द्वारा टिकट मिलने के बाद प्रदीप चौहान की अनदेखी की गई , जिसके चलते वह कांग्रेस के प्रचार में शामिल नहीं हो रहे हैं।
भले ही नाहन निर्वाचन क्षेत्र के मिश्रवाला में गत दिनों आयोजित प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू की रैली में प्रदीप चौहान जरूर नजर आए , लेकिन पांवटा निर्वाचन क्षेत्र में वह कहीं भी प्रचार और जनसंपर्क अभियान में नजर नहीं आ रहे हैं जो कांग्रेस के लिए घातक साबित हो सकती है।