यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 01-11-2022
कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों की खुली नीलामी लगा रखी थी। यह बात कांग्रेस के पूर्व विधायक राकेश कालिया ने गगरेट में आयोजित चुनावी सभा में कहीं। राकेश कालिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने गगरेट विधानसभा का टिकट ₹14 करोड़ रूपये में बेचा। यही नहीं उन्होंने इस पूरे प्रकरण में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला का नाम भी लिया।
यहाँ आयोजित जनसभा में राकेश कालिया ने दावा किया कि उनका टिकट काटा नहीं बल्कि इसे बेचा गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस बार विधानसभा चुनाव में टिकटें बेचकर करोड़ों रुपए कमाए हैं। बाकायदा सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो गगरेट निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित जनसभा में बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में इस समय कुछ लोगों का ही दबदबा है जो कांग्रेस के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राकेश कालिया ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में इस बार एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और जयराम फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे। पूर्व विधायक ने कहा कि अब वह भी राकेश ठाकुर के साथ है और दोनों मिलकर गगरेट का विकास करेंगे।
गौर हो कि गगरेट विधानसभा सीट का टिकट नहीं मिलने से खफा राकेश कालिया ने हाल ही में कांग्रेस से किनारा कर लिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की खरीद फरोख्त में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता का नाम लिया है।
इस घोटाले पर कालिया के भाषण का वीडियो वायरल ने सनसनी मचा दी है, जिसमें वह एक जनसभा को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि उन्हें टिकट से वंचित नहीं किया गया, बल्कि कांग्रेस ने इसे ऊंचे दाम पर बेच दिया है, वहीं पूर्व विधायक ने कहा में इस अपमान को बर्दाश्त नहीं कर सका।