कांग्रेस सरकार में उपेक्षित और भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं का हुआ सुदृढ़ीकरण :गोविंद ठाकुर
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 20-05-2022 शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार स्वास्थ्य उपचार सेवाओं को मजबूत करने पर बल दे रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीते साढ़े चार सालों के दौरान प्रदेश के सभी जिलों के दूर दराज के क्षेत्रों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में वर्तमान सरकार ने सृजित की अनेक सुविधाएं
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 20-05-2022
शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार स्वास्थ्य उपचार सेवाओं को मजबूत करने पर बल दे रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीते साढ़े चार सालों के दौरान प्रदेश के सभी जिलों के दूर दराज के क्षेत्रों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का जबरदस्त काम किया है।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में जिला की स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल थी जबकि भाजपा के वर्तमान कार्यकाल में चिकित्सा उपचार से संबंधित अनेक आयाम स्वास्थ्य सेवाओं में जोड़े गए।
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ब्लड कम्पोनेंट सेपरेटर मशीन स्थापित की गई है, जिसमें एक खून से कई तरह की बीमारियों का इलाज किया जाता है। जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान यह सुविधा नहीं थी।
डाॅक्टरों की यदि बात करें तो भाजपा सरकार के कार्यकाल में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में वर्तमान में 37 में से 33 डाॅक्टर उपलब्ध हैं, जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान यहां केवल 25 डाॅक्टर थे। भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान कुल्लू अस्पताल में मेंटल हेल्थ ड्रग डी एडिक्शन सेंटर की स्थापना की गई जिसमें मानसिक तौर से लोगों का उपचार किया जा रहा है और वर्तमान समय में 6500 से अधिक लोगों का इलाज किया जा चुका है, जबकि कांग्रेस की सरकार में ऐसी कोई सुविधा नहीं थी।
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान सीटी स्कैन की नई टेक्नालाॅजी से लैस मशीन को स्थापित किया गया है, जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में यह नहीं थी। भाजपा सरकार ने कुल्लू अस्पताल में ट्रामा सेंटर स्थापित किया।
वर्तमान सरकार ने 4.5 करोड़ रूपये की लागत से जिला अस्पताल का प्रशानिक भवन बनाकर दिया। इस भवन के बनने से पुराने अस्पताल भवन का बड़ा हिस्सा मरीजों के लिये उपलब्ध हो गया। मातृ शिशु अस्पताल भवन 12 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार है और जिला के लिये यह बहुत बड़ी सुविधा हमारी सरकार ने उपलब्ध करवाई है।