कोटडी ब्यास मे स्टेट मैडलिसस्ट खिलाड़ियों का बैंड बाजे से स्वागत 

हिमाचल प्रदेश 37वी अंडर 14 बॉय एंड गर्ल्स राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जो की कांगड़ा जिला के धर्मशाला में 29.11.22 को संपन्न हुई। शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास स्कूल की अंशिका, कृतिका, प्रीतिका व हर्ष ने योग व जुडो मे तृतीय स्थान पाया

कोटडी ब्यास मे स्टेट मैडलिसस्ट खिलाड़ियों का बैंड बाजे से स्वागत 

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा      01-12-2022

हिमाचल प्रदेश 37वी अंडर 14 बॉय एंड गर्ल्स राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जो की कांगड़ा जिला के धर्मशाला में 29.11.22 को संपन्न हुई। शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास स्कूल की अंशिका, कृतिका, प्रीतिका व हर्ष ने योग व जुडो मे तृतीय स्थान पाया।  

इस अवसर पर वापिस अपने गृह क्षेत्र में पहुंचने पर ग्राम पंचायत कोटडी व्यास के प्रधान सुरेश कुमार ने ग्रामीण लोगों के साथ मिलकर अंशिका, कृतिका, रितिका व हर्ष तथा शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी का स्वागत बैंड बाजे से व फूल  मालायों से किया गया। वही  स्कूल पहुंचने पर भी इन का जोरदार स्वागत स्कूल मैनेजमेंट कमेटी व प्रधानाचार्य अजय कुमार शर्मा और स्टाफ व सभी बच्चों ने फूल माला, व कलपिंग और बैंड बाजे से इनका स्वागत स्कूल गेट पर किया। 

इस मौके पर एसएमसी प्रधान सेकेंडरी स्कूल मान सिंह धर्मपाल एसएमसी प्रधान प्राइमरी विद्या देवी बीडीसी मेंबर शशिबाला व स्टाफ गन व विद्यार्थीयों ने  स्कूल गेट से स्कूल प्रांगण तक क्लैपिंग करके इन खिलाड़ियों का स्वागत किया। स्थानीय लंबरदार  दुग्गल राम व वार्ड मेंबर विद्या देवी तथा पूर्व प्रधान दलीप सिंह, जागीर कौर हेमराज जगत राम संजीव कुमार हंसराज व पूर्ण चंद ओम प्रकाश स्कूल के बच्चों इत्यादि के साथ सैकड़ों ग्राम वासियों ने मिलकर इन बच्चों का स्वागत किया। 

स्थानीय पंचायत प्रधान ने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में हमारा स्कूल दिन दुगुनी और रात चौगुनी उन्नति प्रिंसिपल अजय शर्मा के योग्य नेतृत्व में और शारीरिक अध्यापक धर्मेंद्र सिंह के सिखलाई के बावजूद व बच्चों के माता-पिता व मेहनत के कारण यह मुकाम हासिल किया है अभी हाल ही में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवनिर्मित अपग्रेड हुआ है। 

कोटडी व्यास जिसमें खेलकूद प्रतियोगिताओं में हमारे स्थानीय बच्चे  ब्लॉक लेवल से लेकर जिला स्तर व राजेस्तरीय लेवल पर बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। पदक जीत लाना यह एक बड़ी उपलब्धि नहीं है लेकिन अपने आप में अपनी उपस्थिति राज्य स्तर पर दर्ज करवाना यह सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जाती है इस वर्ष हमारे स्कूल से 22 बच्चे स्टेट लेवल पर  अपनी भागीदारी योग,जुडो, बॉक्सिंग हैंडबॉल, टेबल -टेनिस व एथेलेटिक खेलो मे कर चुके है। 

इन खिलाड़ियों ने जिला सिरमौर को पुरे परदेसमे मे गवर्नर ट्रॉफी दिलवाने हेतु अपना बेस्ट दिया जो आल ओवर  गेम्स के पिओन्ट के हिसाब से जिला सिरमौर को मिली है हमारी पंचायत और पुरे पोंटा साहिब दून क्षेत्र के लिए खुशी व हर्ष की बात है। प्रधान ने व ग्राम वासियों ने कहा इस वर्ष पहली बार इतने बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सिलेक्ट होना हमारे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। 

इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान ने व सभी ग्राम वासियों ने स्कूल प्रबंधक कमेटी व स्कूल के प्रधानाचार्य महोदय श्री अजय शर्मा तथा शिक्षक गण व खासतौर पर शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी का बहुत-बहुत धन्यवाद किया और स्कूल को हर यथासंभव मदद करने के लिए हम सदैव तैयार हैं। 

स्कूल प्रशासन ने भी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत स्कूल प्रांगण में किया और स्कूल प्रिंसिपल अजय शर्मा ने भी व अध्यक्ष सिंह धर्मपाल, विद्या देवी  प्रिंसपल अजय शर्माजी जी  ने इन स्टेट मैडलीसस्ट बच्चों को उनके पेरेंट्स को बहुत-बहुत बधाई दी ओर नेशनल लेवल के लिए भी साधुवाद और आशीर्वाद दिया।