कुपोषित बच्चो के लिए ज़िला स्तरीय विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

बाल विकास परियोजना धर्मपुर के तत्वावधान में आज ज़िला सोलन के मंधाला वृत्त बरोटीवाला में कुपोषित बच्चो के लिए ज़िला स्तरीय विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर रक्षा शर्मा ने दी

कुपोषित बच्चो के लिए ज़िला स्तरीय विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

यंगवार्ता न्यूज़ -  सोलन  28-04-2023

बाल विकास परियोजना धर्मपुर के तत्वावधान में आज ज़िला सोलन के मंधाला वृत्त बरोटीवाला में कुपोषित बच्चो के लिए ज़िला स्तरीय विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर रक्षा शर्मा ने दी। रक्षा शर्मा ने कहा कि कुपोषण से बचाव के लिए तीन साल के बच्चे को दिन में 02 कप दूध, डेढ़ से दो कटोरी उबली दाल खिलाना ठीक रहता है। 
 
 
उन्होंने कहा कि बच्चो को स्वच्छ पानी ही देना चाहिए, कोई संक्रमण होने पर तुरंत डाॅक्टर से संपर्क करना चाहिए। छह या सात माह के बच्चे को माँ के दूध के अलावा दो कटोरी मसला हुआ खाना दिनभर में थोड़-थोड़ा कर के खिलाना चाहिए तथा 8 से 10 माह के बच्चे को माँ के दूध के अलावा 3 कटोरी खाना प्रतिदिन आहार के रूप में देना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य की देखभाल संबंधी और विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 
 
 
इस अवसर पर लगभग 70 बच्चों की वृद्धि की निगरानी के उपरांत स्वास्थ्य जांच की गई व दवाइयां, फल एवं पौष्टिक व्यंजन वितरित किए गए। आयुष विभाग की डॉ. मनीषा गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग की आहार विशेषज्ञ प्रेरणा गुप्ता सहित आर.बी.एस के सदस्यों तथा अन्य गणमान्य इस अवसर पर उपस्थित थे।