कुंभ मेले में 60 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट घोटाला, दो दिन बाद प्रशासन को  सौंपी जाएगी जांच रिपोर्ट

कुंभ मेले में 60 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट घोटाला, दो दिन बाद प्रशासन को  सौंपी जाएगी जांच रिपोर्ट
यंगवार्ता न्यूज़ - हरिद्वार 11-07-2021
 
कुंभ मेला में कोविड टेस्टिंग के कथित फर्जीवाड़े की जांच अंतिम चरण में है। 60 हजार लोगों के सत्यापन में अनियमितताएं मिली हैं। प्रशासन की ओर से जांच रिपोर्ट दो से तीन दिन बाद शासन को सौंप दी जाएगी। बताया जा रहा जांच रिपोर्ट फाइनल होते ही कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी अलग से एफआईआर दर्ज हो सकती है।
 
 कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के साए के बीच धर्मनगरी हरिद्वार में हुए महाकुंभ में श्रद्धालुओं के कोरोना टेस्ट हुए थे। कुंभ मेला अधिष्ठान की ओर से ही 11 लैबों से लगभग ढाई लाख श्रद्धालुओं की जांच करने का दावा किया गया था। टेस्टिंग जांच रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी सी रवि शंकर ने जांच बैठा दी।
 
मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में जांच कमेटी फर्जीवाड़े की जांच कर रही है। कमेटी को 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट देनी थी, लेकिन जांच में कई नए पहलू शामिल होने से समय अवधि बढ़ा दी गई। दो लैब और सर्विस प्रदाता फर्म के खिलाफ शहर कोतवाली में एफआईआर भी दर्ज की गई थी।
 
जिलाधिकारी सी रवि शंकर का कहना है कि जांच रिपोर्ट अब अंतिम चरण में चल रही है। दरअसल, जांच करने में हर पहलु की बड़ी गंभीरता से पड़ताल की जा रही है। इसलिए कुछ समय अतिरिक्त लग रहा है।

 अब तक 60 हजार जांच का सत्यापन किया गया है। 25 हजार की जांच सत्यापन अभी बाकी हैं। दो से तीन दिन बाद जांच रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दी जाएगी।