कमीशन व बैच से भर्ती अनुबन्ध नियमित कर्मचारियों को मिले सीनियोरिटी, खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष से मिले शिक्षक
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 22-06-2021
हिमाचल अनुबन्ध नियमित कर्मचारी संगठन का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष एल आर कांटा की अगवाई में शिलाई में प्रदेश खाद्यपूर्ती निगम के प्रदेश उपाध्यक्ष बलदेव तोमर से रविवार को मिला ।
इस मौके पर संगठन के प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र शर्मा जिला अध्यक्ष नरेश शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, तथा ब्लॉक कार्यकारिणी अन्य कर्मचारी जी आर ठाकुर, दिनेश मालवीय,रिखी राम शर्मा, जोगिंदर ठाकुर मनीष शर्मा केवल शर्मा जगत ठाकुर व कमलेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
अनुबन्ध कर्मचारियों ने बलदेव तोमर को डेट ऑफ जोइनिंग से वरिष्ठता की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा और कहा कि वे इस मांग को सरकार के समक्ष रखे ताकि उनकी मांग जल्दी पूरी हो।
कर्मचारियों ने बताया कि 2008 के बाद सरकार ने कमीशन पास व बैच के आधार पर भर्ती हुए कर्मचारियों को अनुबन्ध पर रखा गया, यह अनुबन्ध आरम्भ में 8 साल उसके बाद समय समय पर 6 साल 5साल व 3 साल का किया गया।
जिससे कर्मचारियों को न केवल लंम्बे समय तक अनुबन्ध को झेलना पड़ा बल्कि उन्हें वितीय नुकसान के साथ साथ अपनी वरिष्ठता को भी गवाना पड़ा। प्रदेश भर मे कर्मचारी अपनी इस मांग को लेकर पिछले तीन चार सालों से ज्ञापन दे कर थक चुके है। लेकिन सरकार ने अभी तक हम लोगों की मांग को अनसुना किया है।
राज्य नागरिक आपूर्ति निगम में कार्यरत कर्मचारी जगत ठाकुर ने बताया कि उन्हें अनुबन्ध में लिपिक के पद पर 6 साल काटने पड़े जबकि उनके ऑफिस का पियोन उनसे रेगुलर होने से पहले प्रमोट हो कर उनका सीनियर बन गया।
अनुबन्ध से नियमित कर्मचारियों का कहना है कि यही हाल सभी विभागों के कर्मचारियों का है। इसलिए सरकार को इन विसंगतियों को दूर करके कर्मचारियों को उनका हक समय से दिया जाए ताकि उन्हें सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर न होना पड़े।
सरकार अनुबन्ध से नियमित कर्मचारियों के सब्र का इम्तिहान न ले।प्रतिनिधि मंडल में शामिल सभी कर्मचारियों ने बताया कि बलदेव तोमर ने उनकी मांगों को ध्यान से सुना और आश्वासन दिया कि उनकी इस मांग को वो मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे और इसे पूरा करने का हर सम्भव प्रयास करेंगे।