कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिर से बंद रहेंगे धार्मिक स्थलों के कपाट 

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिर से बंद रहेंगे धार्मिक स्थलों के कपाट 

केवल धार्मिक स्थलों पर तैनात पुजारी ही करेंगे पूजा अर्चना,

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   23-04-2021

प्रदेश में बढ़ते कोराना संक्रमण के बीच सरकार के आदेशों के मुताबिक सभी धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए हैं। सिरमौर की शक्तिपीठ महामाया माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर के कपाट भी बीती रात से बंद कर दिए हैं ।

मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त सिरमौर डॉक्टर आरके परुथी ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशों के मुताबिक देर रात से जिला के सभी धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। 

इस दौरान श्रद्धालुओं के स्थलों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया। इसके अलावा सामाजिक गतिविधियों के लिए भी पूर्व में संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से अनुमति लेनी होगी। 

सामाजिक कार्यक्रमों में भी लोगों को कोविड- प्रोटो कॉल का पालन करना होगा। डीसी सिरमौर ने अपील करते हुए कहा कि यदि आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकले अन्यथा घर में रहकर कोरोना महामारी को रोकने में सहयोग दें।

सिरमौर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता बाला सुंदरी त्रिलोकपुर मंदिर न्यास के प्रबंधक गोपाल शर्मा ने बताया कि सरकार के आदेशों के मुताबिक आगामी आदेशों तक मंदिर के कपाट बंद रहेंगे उन्होंने कहा कि फिलहाल 1 मई तक मंदिर बंद रखने के आदेश जारी हुए है। 

मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि कोई भी श्रद्धालु मंदिर न आए क्योंकि मंदिरों में किसी को भी प्रवेश नही करने दिया जाएगा ऐसे मे लोग मंदिर प्रबंधन समितियों व सरकार का सहयोग करे।

सरकार के आदेश के मुताबिक अब मंदिर में सिर्फ मन्दिर पुजारी ही पूजा अर्चना कर पाएंगे इस बाबत स्थानीय स्तर पर भी प्रशासन ने जरूरी दिशा निर्देश जारी किए है।