कोरोना काल के बाद परिवहन एवं उद्योग अनलॉक की ओर अग्रसर

कोरोना काल के बाद परिवहन एवं उद्योग अनलॉक की ओर अग्रसर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   17-06-2021

कोरोना के चलते बीते दो सालों से देश एवं प्रदेश में औद्योगिक एवं परिवहन सेक्टर को काफी क्षति हुई है । अब जैसे जैसे अनलॉक की ओर बढ़ रहे है तो लगातार बैठकों का दौर जारी है । 

बीते कल भी विभागों की बैठकें ली गई है और उसी कड़ी में आज भी विकास निगम की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें खादी बोर्ड, हस्तशिप और कथ करगा, उद्योग एवं निगमों की समीक्षा बैठक हुई तो आज औद्योगिक विकास निगम की समीक्षा बैठक का ली गई। 

जिसमें पिछले कार्यों की समीक्षा की गई तथा नए कार्यों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई है ताकि कोरोनावायरस के नुकसान को लेकर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को आने वाले दिनों में सुधारा जा सके। 

वही हस्तशिप और कथकरगा द्वारा गांव में बनाए जाने वाले सामग्री को किस तरह से बड़ी कंपनियों के माध्यम से भेजा जा सके उस पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। 

बैठक में चर्चा की गई कि खादी बोर्ड के माध्यम से ऋण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों का संवाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर या परिवहन एवं उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर से किस तरह करवाया जाए। उसको लेकर विभाग को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि वह एक रूपरेखा तैयार कर जल्द बताएं।