कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू, कोरोना वैक्सीन लेने के लिए आगे आएं लोग- उपायुक्त 

कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू, कोरोना वैक्सीन लेने के लिए आगे आएं लोग- उपायुक्त 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 16 मार्च को कोरोना वैक्सीनेशन का सेशन जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 15-03-2021

प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हो चुका है। इस चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों और 45 से लेकर 59 वर्ष तक की आयु के उन व्यक्तियों को वैक्सीन दी जाएगी जो विभिन्न तरह की बीमारियों से ग्रसित हैं। 

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में जब वैक्सीन उपलब्ध है तो लोगों को इसका समय रहते पूरा फायदा उठाना आवश्यक है। इस वैक्सीनेशन के पंजीकरण के लिए जिले में हेल्पडेस्क स्थापित करने के निर्देश भी जिला प्रशासन द्वारा दिए जा चुके हैं। 

इसके अलावा व्यक्ति अपने मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवा सकता है। उन्होंने बताया कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में टीकाकरण की यह सहूलियत पूरी तरह से मुफ्त उपलब्ध है। जबकि चिन्हित निजी स्वास्थ्य संस्थानों में वैक्सीन 250 रुपए में मिलेगी। 

वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण selfregistration.cowin.gov.in या आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से किया जा सकता है। व्यक्ति  रजिस्ट्रेशन के दौरान अपनी सुविधा के हिसाब से कोरोना टीकाकरण सत्र स्थल और टीकाकरण का समय चुन सकता है।