कोरोना बंदिशें हटते ही शिमला और दिल्ली के बीच एचआरटीसी की छठी वॉल्वो बस शुरू

कोरोना बंदिशें हटने के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ने पर एचआरटीसी ने शिमला-दिल्ली के बीच एक और वोल्वो सेवा शुरू

कोरोना बंदिशें हटते ही शिमला और दिल्ली के बीच एचआरटीसी की छठी वॉल्वो बस शुरू

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   17-02-2022

कोरोना बंदिशें हटने के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ने पर एचआरटीसी ने शिमला-दिल्ली के बीच एक और वोल्वो सेवा शुरू कर दी है। शिमला और दिल्ली के बीच चलने वाली यह एचआरटीसी की छठी वोल्वो है। शिमला से वोल्वो रात 10:30 बजे पर रवाना होगी और सुबह 6:45 पर दिल्ली पहुंचेगी।

दिल्ली कश्मीरी गेट आईएसबीटी से यह वोल्वो शाम 7:35 पर रवाना होगी और सुबह 4:45 बजे शिमला पहुंचेगी। एचआरटीसी का शिमला से दिल्ली का किराया 971 रुपये प्रति यात्री जबकि चंडीगढ़ का किराया 424 रुपये प्रति यात्री है। 

एक हफ्ते बाद एचआरटीसी इस वोल्वो को दिल्ली-रामपुर रूट तक शुरू कर देगा। शिमला से रामपुर यह वोल्वो सुबह 5 बजे रवाना होगी और 10 बजे रामपुर पहुंचेगी। रामपुर-दिल्ली रूट पर वोल्वो रामपुर से शाम 5 बजे रवाना होगी और 10 बजे शिमला पहुंचेगी।

मंडलीय प्रबंधक पवन शर्मा ने बताय कि कोरोना बंदिशें हटने और यात्रियों की संख्या बढ़ने के बाद शिमला और दिल्ली के बीच एचआरटीसी ने छठी वोल्वो सेवा शुरू की है। शिमला से वोल्वो की रवानगी का समय रात 10:30 बजे और दिल्ली से शिमला रवानगी का समय शाम 7:35 बजे निर्धारित किया है।