कल हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, हिमाचल। यूपी और बिहार की लग सकती है लाटरी

कल हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, हिमाचल। यूपी और बिहार की लग सकती है लाटरी
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 29-06-2021
 
कोरोना संकट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के भाजपा नेताओं से मुलाकात ने कैबिनेट विस्तार और फेरबदल की अटकलें तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक,  अब तक 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर मोदी की मंत्रियों के साथ तीन ऐसी समीक्षा बैठकें हो चुकी हैं।
 
इसी कड़ी में बुधवार को फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक होने जा रही है। सूत्रों की मानें तो बैठक में कोरोना की स्थिति पर चर्चा और मंत्रिमंडल विस्तार पर मंथन किया जाएगा। संसद का मानसून सत्र जुलाई के दूसरे हफ्ते से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले मंत्रिमंडल में नए चेहरे को शामिल करने की अटकलें लगाई जा रही है।
 
 पीएम मोदी पिछले कुछ हफ्तों से कई मंत्रियों और मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में वह भाजपा और भाजपा सहयोगी राज्य के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से हाल में उनकी मुलाकात ने  मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों को हवा दी है।
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी कैबिनेट में इस बार जदयू को भी जगह मिलेगी।