कालका शिमला नेशनल हाई-वे पर आज से पहला टोल प्लाजा शुरू

कालका शिमला नेशनल हाई-वे पर आज से पहला टोल प्लाजा शुरू

छोटे वाहनों के लिए 55 रुपए चुकाना होगा टैक्स

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  19-04-2021

कालका शिमला नेशनल हाई-वे नंबर पांच पर हिमाचल का पहला टोल प्लाजा सोमवार से शुरू हो गया है। टोल प्लाजा का शुभारंभ नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुख्य अधिकारी जीएस साघा ने किया। सोमवार सुबह आठ बजे टोल लेने की व्यवस्था शुरू गई और बताया गया कि टोल प्लाजा सौ प्रतिशत फास्ट टैग रहेगा।

इसमें कार, जीप समेत अन्य छोटे वाहन चालकों को 55 रुपए शुल्क चुकाना पड़ेगा, जबकि दोतरफा शुल्क 85 रुपए रहेगा। सोलन में पंजीकृत वाहन चालकों को एक तरफ के 30 रुपए चुकाने होंगे। 

टोल प्लाजा के दोनों तरफ से दस किलोमीटर क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय लोगों का 285 रुपए में एक माह का पास बनाया जाएगा। इस पूरे प्रोजेक्ट की लंबाई 39.5 किलोमीटर थी, जिसमें से 36 किलोमीटर के लिए टोल लगाया गया है।