कालका-शिमला फोरलेन हाईवे पर सनवारा के टोल प्लाजा की कमान संभालेंगी हिमाचल की बेटियां
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-04-2021
कालका-शिमला फोरलेन हाईवे पर सनवारा के टोल प्लाजा की कमान अब हिमाचल की बेटियां भी संभालेंगी। दिन के समय स्थानीय युवतियां प्लाजा में आठ घंटे की ड्यूटी पर तैनात रहेंगी।
इसे लेकर प्लाजा का संचालन कर रही कोरल एसोशिएट कंपनी ने धर्मपुर क्षेत्र की स्थानीय युवतियों के साक्षात्कार लिए हैं। चयनित की गई युवतियों को अब कंपनी टोल कलेक्शन बूथ पर दो दिन का प्रशिक्षण दे रही है।
23 या 24 अप्रैल से स्थानीय युवतियों की तैनाती पूरी तरह से टोल कलेक्शन बूथ पर कर दी जाएगी। युवतियां टोल प्लाजा पर बी शिफ्ट में सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक अपनी सेवाएं देंगी।
इसके बाद कंपनी की ओर से तैनात अन्य लोगों में भी हिमाचल के युवा काम करेंगे। गौर हो कि कालका-शिमला फोरलेन हाईवे पर पहला टोल प्लाजा सनवारा में स्थापित किया गया है।
प्रदेश के सबसे व्यस्त हाईवे को देखते हुए टोल प्लाजा पर एक पाली में कंपनी के 40 लोगों की तैनाती रहेगी। लगभग 10 लोग टोल कलेक्शन बूथ और 10 लोग आफिस का काम संभालेंगे।
20 अन्य लोग हाईवे पेट्रोलिंग, एंबुलेंस, रिकवरी वैन, जन सूचना केंद्र, काल सेंटर में तैनात रहेंगे। कोरल कंपनी के अधिकारी दुर्गेश टाक ने बताया कि बूथ पर एक समय पर 10 युवतियां तैनात रहेंगी। इसके लिए युवतियों को दो दिन की ट्रेनिंग दी जा रही है।