कॉलेजों में पढ़ने वाले अंतिम साल के विद्यार्थी सीखेंगे स्वरोजगार के गुर
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-02-2021
प्रदेश के चौदह डिग्री कॉलेजों में पढ़ने वाले अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य कौशल विकास निगम ने पांच विभिन्न सेक्टरों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण देने का फैसला लिया है।
विद्यार्थियों के चयन के लिए 25 फरवरी तक कॉलेजों को निर्धारित तिथि को काउंसलिंग की जाएगी। पालमपुर कॉलेज से काउंसलिंग की शुरूआत हो चुकी है। 25 फरवरी को एक्सीलेंस कॉलेज में कांउसलिंग का समापन होगा।
व्यवसायिक और कौशल आधरित स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए एशियन डेवलेपमेंट बैंक के सहयोग से यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। पालमपुर, जोगिंद्रनगर, बैजनाथ, धर्मशाला, शाहपुर, नगरोटा बगवां, करसोग, ज्वालाजी, कुल्लू, सुजानपुर, दौलतपुर, ऊना, चंबा और एक्सीलेंस कॉलेज संजौली में काउंसलिंग होगी।
विद्यार्थियों को मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, आईटी, बीएफएसआई (बैंकिंग, फाइनेंस, सिक्योरिटी और इंश्योरेंस), अपेरियल एंड मेड अप और टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी सेक्टर में रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
प्रदेश के 28 कॉलेजों का इस प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया है। अभी 14 कॉलेजों में विद्यार्थियों के चयन के लिए काउंसलिंग की जा रही है। पालमपुर कॉलेज में नौ फरवरी को काउंसलिंग हो चुकी है। वीरवार को जोगिंद्रनगर कॉलेज में काउंसलिंग होगी। चयनित कॉलेजों में काउंसलिंग की तारीखों को नोटिस बोर्ड पर लगाया गया है।