यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 30-04-2022
भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है। यह लाइने सुंदरनगर के सलापड़ के कुलदीप गुप्ता पर स्टिक बैठती है। मात्र चार घंटे में करोड़पति बन गया। दरअसल सुंदरनगर के सलापड़ का कुलदीप गुप्ता चार घंटे में एक करोड़ रुपये का मालिक बन गया। यह पैसे कुलदीप गुप्ता ने इंडियन प्रीमियर लीग के पंजाब और लखनऊ के बीच शुक्रवार रात हुए मैच में जीते हैं। माय सर्कल इलेवन में पहला पुरस्कार एक करोड़ रुपये था।
इस मैच में लाखों क्रिकेट प्रेमियों ने दांव लगाया था। लेकिन लाखों लोगों के बीच कुलदीप गुप्ता ने एक करोड़ रुपये चंद घंटो में जीत लिए। एक करोड़ की राशि जीतने वाले कुलदीप गुप्ता ने बताया कि एक करियाना और बर्तन की छोटी सी दुकान करता है। वह अक्सर दोस्तों को माय सर्कल इलेवन खेलते हुए देखा करते थे और 4 दिन पहले ही उन्होंने अपने मोबाइल फोन में माय सर्किल इलेवन को डाउनलोड किया था और शुक्रवार शाम मैच शुरू होने से करीब आधा घंटा पहले 49 रुपए लगाकर बतौर एंट्री फीस जमा करवाई।
चार घंटे उसने यह मैच देखा भी नहीं। लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में उसने अपने मोबाइल पर नजर बनाये रखी थी, जैसे ही उसका रैंक पहले नंबर पर आ गया तो उसे विश्वास ही नहीं हुआ कि उसने एक करोड़ रुपये जीत लिए। कुलदीप गुप्ता बार बार अपने मोबाइल में इनामी राशि का आकलन करता रहा और अपने दोस्तों के माध्यम से उसने इस बात की पुष्टि कर ली कि उसने एक करोड़ की राशि जीत ली है।
वही उन्होंने बताया कि वह जीती हुई राशि से अपने व्यापार को आगे बढ़ाएंगे। हालांकि एक करोड़ में से 30 प्रतिशत टैक्स के तौर पर सरकार के खाते में जमा होंगे।