यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 30-10-2021
नेहरू युवा केंद्र नाहन एवं महाविद्यालय शिलाई की एनएसएस इकाई व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिलाई के वालंटियरों ने शिलाई में स्वच्छता अभियान चलाया।
इस अभियान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला से शिलाई बाजार और एसडीएम कार्यालय, तहसील परिसर में प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया। यह स्वच्छ भारत सिंगल यूज़ प्लास्टिक कचरे से मुक्त अभियान का उद्देश्य अपने गांव से पूरे भारत को सिंगल यूज़ प्लास्टिक कचरे से मुक्त करना और साफ-सुथरा बनाए रखना है।
इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय शिलाई के छात्रों द्वारा जहां पूरे बाजार में सूखा कूड़ा कचरा इकट्ठा किया गया वहीं बाजार की सफाई की गई।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक वीरेंद्र शर्मा ने युवाओं को इस अभियान से संबंधित जागरूक किया। जिला सिरमौर में नेहरू युवा केंद्र नाहन से जिला युवा अधिकारी अनिल डोगरा बताया कि ब्लॉक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक , युवा मंडल और एनएसएस वॉलिंटियर्स के सहयोग से जिला सिरमौर सहित पूरे भारतवर्ष में अभियान चलाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में शिलाई जमा दो स्कूल के एनएसएस सहायक विनोद व एनएसएस प्रभारी दीप राम भी मौजूद रहे। शिलाई बाजार में छात्रों ने 80 किलोग्राम प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा किया।