कुल्लू में 11 विभिन्न स्थानों पर मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस  : डॉ ज्योति

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन आगामी 21 जून को कुल्लू जिला में बड़े पैमाने पर किया जाएगा। इसके लिये आयुष विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। योग का प्रदर्शन एवं अभ्यास जिला के 11 विभिन्न प्रमुख गंतव्यों पर किया जाएगा

कुल्लू में 11 विभिन्न स्थानों पर मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस  : डॉ ज्योति

आयुष विभाग ने नियुक्त किये नोडल अधिकारी

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू     13-06-2022

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन आगामी 21 जून को कुल्लू जिला में बड़े पैमाने पर किया जाएगा। इसके लिये आयुष विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। योग का प्रदर्शन एवं अभ्यास जिला के 11 विभिन्न प्रमुख गंतव्यों पर किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि योग का आयोजन विशेषकर जिला के उन भागों में किया जाएगा जहां पर लोगों की आवाजाही सर्वाधिक रहती है।

इन स्थलों में साउथ पोर्टल अटल टनल, रोहतांग, रोहतांग पास, आईटीबीपी बवेली, राजकीय माध्यमिक पाठशाला दमाह निरमण्ड-आनी, मेला मैदान आनी, रथ मैदान कुल्लू, आईटीआई शमशी, सैंज स्कूल मैदान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंजार तथा रौरिक आर्ट गैलरी नग्गर शामिल हैं।

इस स्थल पर डॉ. मनीश सूद नोडल अधिकारी तैनात किये गए हैं जबकि डॉ. अनु सूद व डॉ. महेन्द्र इनका सहयोग करेंगे। साउथ पोर्टल में आर्ट ऑफ लीविंग की योगाचार्य अनिता डाबरा सैलानियों व स्थानीय लोगों को योग मुद्राएं करवाती नजर आएंगी।

इसी प्रकार, प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रे पर सरिता शर्मा योग करवाएंगी जहां चिकित्सा अधिकारी डॉ. विक्रम नोड अधिकारी नियुक्त किये गए हैं जबकि डॉ. मनोजल, डॉ. अमन, डॉ. नवनीत व डॉ. प्रभु लाल इनका सहयोग करेंगे।

आईटीबीपी वबेली में समैहर चंद योगोभ्यास की कमान संभालेंगे और यहां डाम्. जसबीर व डॉ. सुरेश को नोडल अधिकारी तैनात किया गया है। 

निमण्ड के दमाह में गौरव चंदेल योग करवाएंगे और डॉ. यशपाल नोडल अधिकारी की भूमिका में रहेंगे जबकि डॉ. पूजा व नील चंद इनका सहयोग करेंगे। मेला मैदान आनी में सुशील उपस्थित जनसमूह को योगाभ्यास करवाएंगे। 

इस स्थान पर डॉ. ललित नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं तथा डॉ. जगदीश इनके साथ मौजूद रहेंगे। रथ मैदान ढालपुर में डॉ. सुरेश नोडल अधिकारी लगाए गए हैं तथा डॉ. वंदना व डॉ. स्मृति इनका सहयोग करेंगी।

रथ मैदान में जाने-माने योग प्रशिक्षक सुंदर ठाकुर व सोनम डोलमा लोगों को योग विधाएं करवाएंगे।डॉ. ज्योति कंवर ने कहा कि आईटीआई शमशी में योग करवाएंगे जहां पर डॉ. राहुल को नोडल अधिकारी लगाया गया है जबकि डॉ. इंदु व डॉ. सोनम इनका सहयोग करेंगे।

एसएसबी शमशी में डॉ. विक्रम बतौर नोडल अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे और डॉ. कमला व डॉ पूनम इनके साथ आयोजन के लिये मौजूद रहेंगी। 

एसएसबी जवानों को बलदेव ठाकुर योग करवाएंगे। बंजार उपमण्डल के सैंज के स्कूल मैदान में डॉ. पंकज को नोडल अधिकारी लगाया गया है और इनका सयेाग नवीन करेंगे। बंजार में हेमंत योग करवाएंगे और यहां डॉत्र पूनम नो नोडल अधिकारी तैनात किया गया है। इश्वर इनका सहयोग करेंगे। 

रौरिक आर्ट गैलरी नग्गर में हूमा ब्यास सैलानियों व उपस्थित लोगों को योग करवाएंगी जहां पर डॉ. नेहा ठाकुर नोडल अधिकारी की भूमिका में उपस्थित रहेगी तथा रवि चंदेल इनका सहयोग करेंगे।

ज्योति कंवर ने कहा कि जिला में योग के लिये ऐसे स्थलों का चयन किया गया है जहां पर देश-प्रदेश के सैलानियों की बड़ी आवाजाही रहती है। इसके अलावा स्थानीय लोग भी इन गंतव्यों में बड़ी संख्या में मौजूद रहते हैं। उन्होंने कहा कि योग दिवस का उद्देश्य स्वस्थ भारत के सपने को साकार करना तथा प्रत्येक व्यक्ति को योग के प्रति जागरूक करना है। 

उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि योग दिवस के दिन बड़ी संख्या में अपने घरों से योग के लिये बाहर निकले और चिन्हित स्थलों पर आकर योग आचार्यों की देख-रेख की विभिन्न प्रकार के आसन व प्राणायाम करके अपने जीवन को स्वस्थ बनाएं।