कल सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होगी सीईसी की बैठक , 28 कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम पर फंसा है पेंच 

कांग्रेस हाईकमान हिमाचल में टिकटों की पहली सूची जल्द जारी कर सकती है। इससे पहले पार्टी ने कल दिल्ली में सोनिया गांधी की अध्यक्षता में सेंट्रल इलेक्शन कमेटी ( सीईसी ) की बैठक बुलाई है

कल सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होगी सीईसी की बैठक , 28 कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम पर फंसा है पेंच 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  14-10-2022
 
कांग्रेस हाईकमान हिमाचल में टिकटों की पहली सूची जल्द जारी कर सकती है। इससे पहले पार्टी ने कल दिल्ली में सोनिया गांधी की अध्यक्षता में सेंट्रल इलेक्शन कमेटी ( सीईसी ) की बैठक बुलाई है। इसमें स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा 23 सीटों पर भेजे गए नाम के पैनल पर चर्चा होगी और टिकट दावेदारों का नाम फाइनल किया जाएगा। इससे पहले सीईसी की पहले दौर की बैठक में जिन 6 सीटों के टिकट होल्ड किए गए थे, उन पर भी कल दोबारा चर्चा होगी। 
 
 
सूत्रों की मानें तो होल्ड किए गए टिकटों वाली सीटों पर पार्टी हाईकमान ने दोबारा से सर्वे कराया है। अब इसके आधार पर पार्टी हाईकमान टिकट का फैसला लेंगी। कुल मिलाकर 29 सीटों पर टिकट क्लियर करने हैं। पहले दौर की सीईसी में पार्टी 39 सीटों के टिकट क्लियर कर चुकी है। इनमें मौजूदा विधायक, कुछ पूर्व मंत्री, एआईसीसी सचिव व एक पूर्व प्रदेशाध्यक्ष शामिल हैं। अब इनकी औपचारिक घोषणा बाकी है। बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी की आज सोलन में होने वाली रैली के बाद पार्टी कभी भी टिकटों की पहली सूची जारी कर सकती है। 
 
 
सूत्रों की मानें तो सिरमौर जिला में नाहन, सोलन जिला में कसौली और नालागढ़, मंडी जिला में नाचन, करसोग, सरकाघाट और जोगेंद्रनगर, बिलासपुर सदर, चंबा में चुराह, भरमौर, कांगड़ा में बैजनाथ, सुलह, जयसिंहपुर, कांगड़ा सदर, ​ज्वालाजी, शाहपुर, हमीरपुर व भोरंज सीट, शिमला में ठियोग व शिमला शहरी पर पेंच फंसा हुआ है। इन सभी सीटों पर पैनल CEC को भेजा गया है। 
 
 
जबकि जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर, रोहड़ू से एमएल बरागटा, रामपुर से नंदलाल, कुसुम्प्टी से अनिरुद्ध सिंह, शिमला ग्रामीण से विक्रमादित्य सिंह, पालमपुर से आशीष बुटेल, फतेहपुर से भवानी सिंह पठानिया, कुल्लू से सुंदर सिंह ठाकुर, ऊना के हरौली से मुकेश अग्निहोत्री और ऊना से सतपाल सिंह रायजादा का टिकट लगभग तय है।
 
 
 हमीरपुर जिला के बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल, नादौन से सुखविंदर सिंह सुक्खू, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, देहरा से डॉ. राजेश, डलहौजी से आशा कुमारी, भटियात से कुलदीप कुमार, सोलन से धनीराम शांडिल, अर्की से संजय अवस्थी, ​शिलाई से हर्षवर्धन चौहान, रेणुका जी से विनय कुमार, घुमारवीं से राजेश धर्माणी, श्री नयनादेवी से राम लाल ठाकुर, किन्नौर से जगत सिंह नेगी, गगरेट से राकेश कालिया का टिकट फाइनल है।