क्वीज कंपटीशन में डॉ. वाईएस परमार पीजी कॉलेज नाहन के पंकज शर्मा और यश परमार प्रथम
हिमाचल प्रदेश राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा पीजी कॉलेज नाहन में आयकर पर प्रतियोगिताएं आयोजित करवाएगी।
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 29-11-2021
हिमाचल प्रदेश राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा पीजी कॉलेज नाहन में आयकर पर प्रतियोगिताएं आयोजित करवाएगी। पीजी कॉलेज नाहन में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के करीब आधा दर्जन महाविद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया।
राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला सिरमौर के उप आयुक्त प्रितपाल सिंह ने बताया कि पीजी कॉलेज नाहन में आयोजित प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के विभिन्न कॉलेजों के करीब 5 दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत यह प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। उन्होंने कहा कि पीजी कॉलेज नाहन में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों को प्रशस्ति पत्र के साथ नकद इनाम भी विभाग द्वारा दिया गया।
उन्होंने कहा के पीजी कॉलेज नाहन में आयोजित क्विज कंपटीशन में डॉ वाईएस परमार पीजी कॉलेज नाहन के पंकज शर्मा और यश परमार प्रथम , जबकि डिग्री कॉलेज संगड़ाह के राहुल और ट्विंकल शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे। डिग्री कॉलेज नहान के करिश्मा चौहान और सौरव शर्मा तीसरे स्थान पर रहे।
प्रितपाल सिंह ने बताया कि छात्रों को विभाग द्वारा नकद पुरस्कार भी दिए गए। उन्होंने कहा कि क्विज कंपटीशन में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान में रहने वाले छात्रों को क्रमशः 5000, 4000 और 3000 की नकद राशि दी गई।
उन्होंने कहा कि क्विज कंपटीशन में 5 टीमों ने भाग लिया जिनमें गवर्नमेंट कॉलेज शिलाई।, डिग्री कॉलेज कफोटा , डिग्री कॉलेज संगड़ाह , पीजी कॉलेज नाहन और पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज नाहन के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर पीजी कॉलेज नहान के प्रिंसिपल डीके भारद्वाज और कॉलेज के अन्य स्टाफ मौजूद रहा।