कोविड नियमों की अवहेलना करने पर नाहन में सब्जी विक्रेताओं व खरीददारों के काटे चालान

कोविड नियमों की अवहेलना करने पर नाहन में सब्जी विक्रेताओं व खरीददारों के काटे चालान

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   19-05-2021

कोरोना कर्फ्यू में ढील के दौरान को भी नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ नाहन पुलिस सख्ती से करवाई कर रही है।

नाहन में आज पुलिस ने ऐतिहासिक चौगान मैदान में नियमों की अवहेलना करने वाले फल व सब्जी विक्रेताओ के अलावा आम लोगों के भी चालान काटे। 

दरअसल फल व सब्जी की खरीदारी के दौरान लोग नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। जिसे देखते हुए पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

मीडिया से बात करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने बताया कि लोग अभी भी कोरोना को हल्के में ले रहे हैं और कर्फ्यू में ढील के दौरान नियम गाइडलाइन की अवहेलना कर रहे है। 

उन्होंने कहा कि अवहेलना करने वाले फल व सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। साथ ही ऐसे लोगों के भी चालान काट रहे है जो या तो सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो नहीं करें या सही तरीके से मास्को नहीं पहन रहे है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शहर में लगातार कोरोना का संक्रमण फैल रहा है ऐसे में पुलिस द्वारा लोगों से बार-बार यही अपील की जा रही है कि सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें ताकि बढ़ती कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।