कंवर हरि सिंह ने समाज सेवा को नया दिया आयाम
हिमोत्कर्ष संस्था के संस्थापक रहे स्र्वगीय कंवर हरि सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर हिमोत्कर्ष परिषद, रोटरी क्लब व प्रेस क्लब ऊना के संयुक्त तत्वावधान में लालसिंगी गांव स्थित हिम इन्कलेव कालोनी में पौधारोपण व श्रदाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया
हिमोत्कर्ष,रोटरी क्लब व प्रैस क्लब ऊना ने कंवर हरि सिंह की पुण्यतिथि पर लालसिंगी में किया पौधारोपण
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 27-07-2022
हिमोत्कर्ष संस्था के संस्थापक रहे स्र्वगीय कंवर हरि सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर हिमोत्कर्ष परिषद, रोटरी क्लब व प्रेस क्लब ऊना के संयुक्त तत्वावधान में लालसिंगी गांव स्थित हिम इन्कलेव कालोनी में पौधारोपण व श्रदाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। जबकि विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर स्वर्गीय कंवर हरिसिंह को भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए।
ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कंवर हरि सिंह ने समाज सेवा के क्षेत्र को नया आयाम दिया तथा हिमोत्कर्ष का ऐसा वटवृक्ष लगाया जो पीड़ितों व वंचितों को सहारा प्रदान कर रहा है। कंवर हरि सिंह ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेकों कदम उठाए। ऊना जिला में बच्चियों के लिए स्कूल तथा लड़कियों के लिए अलग से कन्या कॉलेज कंवर हरि सिंह की सोच का नतीजा रहे।
कंवर हरि सिंह ने सामाजिक उत्थान के लिए धरातल पर कार्य किया। वह न सिर्फ एक अच्छे समाज सेवक रहे,बल्कि एक निर्भीक पत्रकार व प्रखर लेखक भी थे। उनकी दिखाई राह ने जिला ऊना के नौजवानों को समाज सेवा के क्षेत्र में उतरने के लिए प्रेरित किया।
प्रेस क्लब ऊना के सदस्यों ने क्लब के मुख्य संरक्षक रहे स्वर्गीय कंवर हरिसिंह की याद में पौधे रोपित कर अपनी श्रदाजंलि दी। इस अवसर पर क्लब के संगठन सचिव राजीव भनोट,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित शर्मा,कोषाध्यक्ष मुनिंद्र अरोड़ा,विशाल शांडिल्य,शिवम,चंद्रमोहन,सोहन,विनोद कुमार व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।