कौशल विकास निगम सिरमौर के 80 युवाओं को देगा निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण  

सिरमौर जिला में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा सी-डैक के माध्यम से 80 युवाओं को विभिन्न कोर्स में निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। एडवांस कोर्स इन साइबर सिक्योरिटी , एडवांस कोर्स ऑन इंडस्ट्रियल एंड रोबोटिक्स तथा एडवांस कोर्स ऑन डाटा साईंस एण्ड एनेलेटिक्स

कौशल विकास निगम सिरमौर के 80 युवाओं को देगा निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण  
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  15-05-2023
 
सिरमौर जिला में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा सी-डैक के माध्यम से 80 युवाओं को विभिन्न कोर्स में निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। एडवांस कोर्स इन साइबर सिक्योरिटी , एडवांस कोर्स ऑन इंडस्ट्रियल एंड रोबोटिक्स तथा एडवांस कोर्स ऑन डाटा साईंस एण्ड एनेलेटिक्स सहित इन तीन निशुल्क कोर्सों की समय अवधि तीन माह की रहेगी।
 
 

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम, सिरमौर की जिला समन्वयक मोनिका ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निगम द्वारा युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से निगम द्वारा इन आवासीय प्रशिक्षणों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एडवांस कोर्स इन साइबर सिक्योरिटी के लिए प्रार्थी की शैक्षिक योग्यता बीई , बीटेक, बीसीए , बी.साइंस आईटी, एमसीए तथा एमएससी , 
 
 
आईटी तथा एडवांस कोर्स ऑन इंडस्ट्रियल एंड रोबोटिक्स के लिए योग्यता बीई , बीटेक ,एमएससी बीएससी तथा एडवांस कोर्स ऑन डाटा साईंस एंड एनालिटिक्स के लिए  बीई , बीटेक ,एमएससी. बीएससी, बीसीए अथवा एमसीए होनी होनी चाहिए। जिला समन्वयक ने कहा कि पात्र प्रार्थी इन आवासीय कोर्सों की विस्तृत जानकारी 19 मई 2023 तक दूरभाष न. 8580727113 अथवा 7018680109 प्राप्त कर सकते हैं।