क्षेत्र के विकास के लिए दिन-रात बिना थके करता रहूंगा विकास कार्य : डा. बिन्दल

विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हि.प्र.विधानसभा डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के विकास और जनसेवा के लिए वह दिन-रात बिना थके कार्य कर रहे हैं जिसका परिणाम है

क्षेत्र के विकास के लिए दिन-रात बिना थके करता रहूंगा विकास कार्य : डा. बिन्दल

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  12-10-2022
 
विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हि.प्र.विधानसभा डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के विकास और जनसेवा के लिए वह दिन-रात बिना थके कार्य कर रहे हैं जिसका परिणाम है कि आज नाहन क्षेत्र की गिनती प्रदेश के अग्रणी विधानसभा क्षेत्रों में होने लगी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार से हमने नाहन क्षेत्र के लिए जो मांगा उन्हांेंने दिया और नाहन क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं। 
 
 
डा. राजीव बिन्दल आज कालाअंब, सैनवाला अम्बवाला, सतीवाला, मात्तर, धौला कुआं तथा रामपुर भारापुर पंचायत के प्रवास के दौरान विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। अपने प्रवास के दौरान डॉ. राजीव बिन्दल ने 30 लाख रुपये की लागत से कालाअंब में निर्मित लोकभवन  का  उदघाटन किया। उन्होंने सैनवाला में नव सृजित पटवार सर्कल के साथ ही सैनवाला में सामुदायिक भवन का उदघाटन भी किया। इस अवसर पर उन्हांेंने कहा कि कालाआम क्षेत्र में वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में सड़क, पुल, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। 
 
 
हाल ही में कालाआम में उप तहसील खोली गई है, इससे पहले पटावार सर्कल खोला गया और  आज सैनवाला में पटवार सर्कल का उदघाटन किया गया है। डा. बिन्दल ने 85.26 लाख रुपये की लागत से सैनवाला आम वाला पेयजल योजना तथा 6 करोड़ रुपये की लागत से कालाम्ब-त्रिलोकपुर सड़क के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास भी किया।  डा. बिंदल ने संभालका में नई वेटनरी डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया। उन्होंने नव स्तरोन्नत उच्च पाठशाला नलका का उद्घाटन भी किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि नाहन क्षेत्र की दूरदराज मात्तर पंचायत के इन क्षेत्रों में भाजपा सरकार में विकास की नई इबारत लिखी गई है।  
 
 
पशुपालन डिस्पैंसरी खुलने से क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों को लाभ मिलेगा। डा. बिन्दल ने 4.57 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सतीवाला सिंचाई योजना का शिलान्यास किया और पंचायत के लोगों को इस योजना के लिए बधाई दी। डा. बिंदल ने धौला कुआं-रामपुर भारापुर में नव स्तरोन्नत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में मात्र पांच सालों में रिकार्ड 7 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले गए हैं जबकि पूर्व में 60-70 सालों में मात्र 5 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हमारे क्षेत्र में खुले हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, पंचायत प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।