कृषि सुधार कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे संगठनों के नेता मुश्किल में हैं। कारण यह कि बुजुर्ग ओमप्रकाश चौटाला रिहा हो चुके हैं और उन्होंने आंदोलनकारियों का उत्साह बढ़ाने के लिए हरियाणा दिल्ली सीमा पर चल रहे धरनास्थलों पर जाने की घोषणा कर दी है।
आंदोलन के नेताओं की परेशानी का सबब यही है कि बुजुर्ग चौटाला को वे मंच पर आने से कैसे रोकेंगे? उन्हें मंच पर स्थान दिया तो मुसीबत नहीं दिया तो मुसीबत।अब तक उन्होंने यही कहा है कि आंदोलन के मंच पर किसी राजनीतिक व्यक्ति को स्थान नहीं दिया जाएगा। यही कारण रहा कि आंदोलन को समर्थन देने के लिए समय-समय पर जो भी नेता पहुंचे, चाहे इनेलो के अभय चौटाला रहे हों या कांग्रेस की कुमारी सैलजा अथवा कोई अन्य कोई, सब मंच के नीचे ही बैठकर वापस लौट आए। लेकिन बुजुर्ग चौटाला मंच के नीचे बैठेंगे, इसमें संशय है और यदि वह बैठ भी जाएं तो उनके समर्थकों को नागवार गुजरेगा और फिर मध्य हरियाणा के कुछ जिलों में जहां आंदोलन का प्रभाव है, वहां आंदोलन के विरोध में ऐसा वातावरण बन जाएगा कि आंदोलन सीमा पर लगाए गए तंबुओं में ही सिमट कर रह जाएगा।
हां, बुजुर्गवार को उत्तर प्रदेश दिल्ली-सीमा पर गाजीपुर में चल रहे धरने पर अवश्य मंच मिलेगा। ऐसा इसलिए कि वहां भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) प्रभावी है और राकेश टिकैत के पिता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत बुजुर्ग चौटाला के मित्र रहे। दोनों परिवारों में आत्मीयता है। टिकैत बंधु-नरेश और राकेश दोनों चौटाला साहब को पितातुल्य मानते हैं और वैसा ही सम्मान देते हैं।
ऐसा नहीं कि हरियाणा में जो धरने चल रहे हैं, उनमें राकेश टिकैत का प्रभाव नहीं है। है और अन्य नेताओं जैसे गुरनाम चढ़ूनी, योगेंद्र यादव, दर्शन पाल आदि से अधिक है, लेकिन धरनास्थलों के मंच उनके पास ही हैं, भले ही पंडाल में टिकैत समर्थकों का बोलबाला हो। पंजाब राकेश टिकैत के अलावा जो नेता हैं, उन्हें बुजुर्ग चौटाला से कोई एलर्जी हो, ऐसा नहीं है, लेकिन वे बुजुर्गवार को मंच पर बुलाते हैं तो यह हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके समर्थकों को नागवार गुजरेगा।
आंदोलन के नेताओं की तरफ से राजनीतिक दलों के नेताओं को मंच से दूर रखने की घोषणा के कारण ही आंदोलन को कांग्रेस के समर्थन देने बावजूद भूपेंद्र सिंह हुड्डा स्वयं कभी आंदोलन स्थल पर नहीं गए।