कसुंपटी के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस जिम्मेवार : सुरेश भारद्वाज

भाजपा की सरकार रिपीट होने पर कसुंपटी क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए भरपूर प्रयास किए जाएंगे। यह बात शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने वीरवार को कसुपंटी विस के बटोला, नालटा, पीरन, चलोग व पजाल में चुनावी नुक्कड़ जनसभाओं के दौरान कही

कसुंपटी के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस जिम्मेवार : सुरेश भारद्वाज

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     03-11-2022

भाजपा की सरकार रिपीट होने पर कसुंपटी क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए भरपूर प्रयास किए जाएंगे। यह बात शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने वीरवार को कसुपंटी विस के बटोला, नालटा, पीरन, चलोग व पजाल में चुनावी नुक्कड़ जनसभाओं के दौरान कही। उन्होने कहा कि बीते 20 वर्षों से कसुपंटी में कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व है और कसुपंटी के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस के चुने हुए विधायक जिम्मेवार है। 

शिमला का विधायक होने के नाते उनके द्वारा शिमला शहर की काया पलट कर रख दी है जिसमें 12 वार्ड कसुपंटी विस के भी शामिल है। इसी तर्ज पर कसुंपटी का विकास भी सुनिश्चित किया जाएगा। प्रदेश में भाजपा की सरकार रिपीट हो रही है और अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो अनिरूद्ध सिंह मंत्री नहीं बन सकते हैं क्योंकि उनसे वरिष्ठ अनेक नेता कांग्रेस में हैं। 

इस मौके पर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी की सदस्य विजय ज्योति सेन ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान कसुंपटी के विकास के लिए तीन सौ करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाएं स्वीकृत की गई। जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होने कहा कि कसुपंटी की भोलीभाली जनता को कांग्रेस ने बीस सालों में केवल झुनझुना थमाया है जिस कारण कसुपंटी आज विकास के क्षेत्र में सबसे पीछे हैं । 

इस मौके पर पूर्व मंत्री रूपदास कश्यप, पृथ्वी विक्रम सेन, अरविंद कुमार, शांति स्वरूप शर्मा, प्रधान परिषद के अध्यक्ष रमेश शर्मा, प्रीतम ठाकुर, अतर सिंह ठाकुर, दौलत राम वर्मा सहित अनेक व्यक्ति मौजूद रहे ।