कसुंपटी में 66824 मतदाता करेगें छः प्रत्याशीयों के भाग्य का फैसला

कसंुंपटी निर्वाचन क्षेत्र में यूं तो विभिन्न दलों के छः प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं परंतु तीन दलों कांग्रंस, भाजपा और माकपा के प्रत्याशीयों  में कड़ा मुकाबला चल रहा है।बता दें कि आगामी 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में कसुंपटी निर्वाचन क्षेत्र में 66824 मतदाता े  छः उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेगें

कसुंपटी में 66824 मतदाता करेगें छः प्रत्याशीयों के भाग्य का फैसला

यंगवार्ता नव्स - शिमला     09-11-2022

कसंुंपटी निर्वाचन क्षेत्र में यूं तो विभिन्न दलों के छः प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं परंतु तीन दलों कांग्रंस, भाजपा और माकपा के प्रत्याशीयों  में कड़ा मुकाबला चल रहा है।बता दें कि आगामी 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में कसुंपटी निर्वाचन क्षेत्र में 66824 मतदाता े  छः उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेगें। 

जिनमें भाजपा के सुरेश भारद्वाज, कांग्रेस से अनिरूद्ध सिंह , माकपा से डाॅ0 कुलदीप सिंह तंवर , आम आदमी पार्टी से डाॅ0 राजेश चन्ना , राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी से राम प्रकाश और बहुजन समाज पार्टी से कामेश्वर चुनावी मैदान में हैं । हालांकि इस बार कांग्रेस पार्टी  की राह इतनी आसान नहीं है परंतु 20 वर्षों के कांग्रेस के इस अभेद्य किले को ध्वस्त करना भी इतना आसान नहीं है। 

इस बार कांग्रेस , भाजपा और माकपा में कांटे की टक्कर है। बीते चुनाव के मुकाबले इस बार कसुंपटी में भाजपा और माकपा का वोट बैंक काफी बढ़ा है।  दूसरी ओर कांग्रेस के अनिरूद्ध सिंह हेट्रिक लगाने की तैयारी में हैं।कसंुपटी भाजपा के किसी भी भावी प्रत्याशी को टिकट न मिलने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई है। 

हालांकि भावी प्रत्याशी विजय ज्योति सेन, पृथ्वी विक्रम सेन सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी एक जुट होकर सुरेश भारद्वाज के साथ चुनावी मैदान में हैं परंतु सुरेश भारद्वाज को कसुंपटी से प्रत्याशी उतारने पर क्षेत्र में धरती पुत्र का नारा भी लगाया जा रहा है। इसी प्रकार माकपा प्रत्याशी डाॅ0 कुलदीप तंवर भी बीते पांच वर्षों से कसुंपटी विस के लोगों के कार्य करवा रहे हैं जिसके चलते डाॅ0 कुलदीप तंवर भी विधायक बनने की रेस में बढ़ रहे हैं।

निर्वाचन अधिकारी कसुपंटी पूनम ने बताया कि कसुंपटी विस में कुल 66822 मतदाता है जिनमें से 34678 पुरूष और 32339 महिला मतदाता शामिल है । इसके अतिरिक्त 293 सर्विस वोटर भी है। जिनके लिए कुल 107 मतदान केंद्र बनाए गए है। सबसे अहम बात यह है कि इस निर्वाचन क्षेत्र में सभी सामान्य मतदान केंद्र है कोई भी संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित नहीं किए गए है। 

बता दें वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में 67.88 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। अगर अतीत के चुनाव पर नजर डाली जाए तो 2017 में कांग्रेस को 22061, भाजपा को 12664 और माकपा को 4498 वोट प्राप्त हुए थे। जबकि 2012 के चुनाव में कांग्रेस को 16929, भाजपा को 7043, माकपा को 4823 और निर्दलीय उम्मीदवार को 6466 मत पड़े थे।