खेतों में बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर चंबा के साहो क्षेत्र के टिकरी स्कूल के विद्यार्थी  

हिमाचल प्रदेश में शिक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते है। वहीं चंबा जिले के साहो क्षेत्र के तहत राजकीय माध्यमिक पाठशाला टिकरी के 53 विद्यार्थी खेतों में बैठकर पढ़ाई करने के लिए मजबूर

खेतों में बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर चंबा के साहो क्षेत्र के टिकरी स्कूल के विद्यार्थी  

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा      28-01-2023

हिमाचल प्रदेश में शिक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते है। वहीं चंबा जिले के साहो क्षेत्र के तहत राजकीय माध्यमिक पाठशाला टिकरी के 53 विद्यार्थी खेतों में बैठकर पढ़ाई करने के लिए मजबूर हैं। स्कूल के पास अपना भवन न होने से ऐसी नौबत आई है। 

गैरतलब है कि वर्ष 2017 में स्कूल भवन के लिए बाकायदा बजट भी स्वीकृत हो चुका है। बावजूद इसके अभी तक भवन का निर्माण कार्य शुरू तक नहीं हो पाया है।  विद्यार्थियों की परेशानियों को देखते हुए अभिभावक कई बार स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में भी इस मसले को उठा चुके हैं।

इसके तहत एसएमसी ने प्रस्ताव पारित कर शिक्षा विभाग को भेजे हैं। बावजूद इसके अभी तक भवन निर्माण के कार्य को शुरू करवाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से जहमत नहीं उठाई जा रही है। इससे अभिभावकों में शिक्षा विभाग के प्रति रोष है। 

बारिश में विद्यार्थियों की समस्या और बढ़ जाती है। कई बार तो स्कूल में भारी बारिश के दौरान अध्यापकों को कक्षाएं लगाना चिंता का विषय बन जाता है। वर्तमान में स्कूल की कक्षाएं किराये पर लिए एक कमरे और सामुदायिक भवन के एक कमरे में चल रही हैं।

स्कूल में शिक्षा हासिल करने के लिए विद्यार्थी एक से दो किलोमीटर दूर के इलाकों से पहुंचते हैं। एसएमसी अध्यक्ष लोकेंद्र, सदस्य अब्दुल शुकुर, विमला देवी, टेक चंद, पूजा, सरला देवी, सपना देवी ने बताया कि स्कूल भवन निर्माण के लिए चार बिस्वा जमीन ग्रामीणों ने विभाग के नाम की है। 

2017 में स्कूल भवन निर्माण के लिए बजट भी स्वीकृत हुआ है। बावजूद इसके भवन का निर्माण कार्य शुरू न हो पाना चिंता का विषय बना हुआ है। एसएमसी पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से टिकरी स्कूल का भवन निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने की मांग की है।

मामला ध्यान में लाया गया है। भवन निर्माण कार्य में कहां बाधा उत्पन्न हो रही है, इसके बारे में जानकारी हासिल कर जल्द कार्य शुरू करवाने के प्रयास किए जाएंगे। - प्यार सिंह चाढ़क, शिक्षा उपनिदेशक चंबा।