खून की प्यासी बनी प्रदेश की भाग्य रेखाएं , 24 घंटे में चार सड़क हादसों में 36 घायल, दो की मौत 

ऊना मुख्यालय व इसके समीपवर्ती क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में चार सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें एक 16 वर्षीय कॉलेज छात्रा की मौत हो गई है, जबकि 36 के करीब श्रद्धालु घायल हुए हैं

खून की प्यासी बनी प्रदेश की भाग्य रेखाएं , 24 घंटे में चार सड़क हादसों में 36 घायल, दो की मौत 


यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  11-04-2022


ऊना मुख्यालय व इसके समीपवर्ती क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में चार सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें एक 16 वर्षीय कॉलेज छात्रा की मौत हो गई है, जबकि 36 के करीब श्रद्धालु घायल हुए हैं। चार सड़क हादसों में आधा दर्जन के करीब श्रद्धालुओं की हड्डियां टूट गई हैं। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पहला सड़क हादसा बीते शनिवार रात्रि करीब 11 बजे रामपुर में हरोली-रामपुर रोड पर हुआ। जिसमें दो गाड़ियां आपस में आमने-सामने टकरा गईं। इनमें सवार चार श्रद्धालुओं को चोटें आई हैं।

 

इनमें टोयोटा गाड़ी में सवार पंजाब के श्रद्धालु बाबा बालक नाथ मंदिर में माथा टेकने जा रहे थे कि रामपुर में सामने से आ रही गाड़ी इनकी गाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एस-क्रॉस गाड़ी के एयर बैग खुल गए और इसमें सवार लोगों की जान बच गई। जिसके बाद हरोली-रामपुर पुल जाम हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया। वहीं दूसरा हादसा घालूवाल में स्वां नदी में पेश आया, जहां धमांदरी के श्रद्धालुओं से भरा टेम्पो पलट गया। इसमें एक 17 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई। जबकि 15 के करीब श्रद्धालु घायल हुए हैं। जिनमें से चार की टांगों में फ्रैक्चर हुआ है।

 

वहीं तीसरा सड़क हादसा घालूवाल में ही पुराना होशियारपुर रोड पर हुआ। जिसमें डंगेड़ा गांव से धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप गाड़ी सामने से आ रही पंजाब के श्रद्धालुओं की इनोवा गाड़ी से टकरा गई। इसमें भी 15 के करीब श्रद्धालु घायल हुए हैं। इसके अलावा एक अन्य हादसा बरनोह में हुआ, जिसमें अमृतसर के दो युवक बाइक से गिरकर घायल हुए हैं। यह युवक भी प्रदेश के शक्तिपीठों में माथा टेककर वापस घर जा रहे थे।

 

एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि सड़क हादसों के मामलो की पुलिस जांच कर रही है। जिसमें घायलों के बयान भी कलमबद्ध किए गए हैं। इसके अलावा उन्होंने श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि मालवाहक वाहनों में सफर न करें।