खनन माफिया के हौसले बुलंद , माइनिंग इंस्पेक्टर के वाहन पर जेसीबी चढ़ाने की कोशिश

बद्दी के रत्ता खड्ड में खनन माफिया को पकड़ने गए खनन निरीक्षक के वाहन पर जेसीबी चढ़ाने की कोशिश की गई, लेकिन विभाग के चालक ने होशियारी दिखाते हुए गाड़ी को पत्थरों पर चढ़ाकर बचा लिया। बद्दी पुलिस ने जेसीबी और टिप्पर चालक पर सरकारी वाहन को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया

खनन माफिया के हौसले बुलंद , माइनिंग इंस्पेक्टर के वाहन पर जेसीबी चढ़ाने की कोशिश
 
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  05-05-2023
 
बद्दी के रत्ता खड्ड में खनन माफिया को पकड़ने गए खनन निरीक्षक के वाहन पर जेसीबी चढ़ाने की कोशिश की गई, लेकिन विभाग के चालक ने होशियारी दिखाते हुए गाड़ी को पत्थरों पर चढ़ाकर बचा लिया। बद्दी पुलिस ने जेसीबी और टिप्पर चालक पर सरकारी वाहन को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। 
 
 
साथ ही जेसीबी और टिप्पर को कब्जे में ले लिया है। खनन विभाग के निरीक्षक राघव ने बताया कि वीरवार को खनन विभाग की टीम ने रत्ता खड्ड में दबिश दी। खड्ड में एक जेसीबी चालक मौके पर खनन करके टिप्पर में खनन सामग्री भर रहा था। विभाग की गाड़ी को देखते हुए यह दोनों खड्ड से बाहर निकलने के लिए उसी रास्ते की ओर आए जिस रास्ते के खनन विभाग की गाड़ी आ रही थी। 
 
 
जेसीबी और टिप्पर इतनी तेज रफ्तार से आई कि खनन विभाग के चालक ने अपनी गाड़ी को किसी तरह से सड़क के किनारे पत्थरों पर चढ़ा दिया अन्यथा वह गाड़ी को रौंद सकते थे। हालांकि बाद में विभाग की टीम ने गाड़ी से जेसीबी और टिप्पर का पीछा किया तो भुड्ड बैरियर के समीप टिप्पर और जेसीबी को सड़क के किनारे खड़े करवा दिया। 
 
 
हालांकि दोनों चालक मौके से फरार हो गए। उधर, डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने यंगवार्ता न्यूज़ को बताया कि पुलिस ने जेसीबी और टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों की तलाश की जा रही है।